दुर्ग। देशभर में बढ़ती महंगाई से हर वर्ग हताश है, हर तबका परेशान है. आमदनी कम और खर्च दोगुना हो गया है. ऐसे में अब केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी दल के पार्टी सड़क पर उतर आए हैं. इसी कड़ी में आज दुर्ग में महंगाई के खिलाफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर बरसे.

दुर्ग में सीएम बघेल ने कहा कि  हमारा भिलाई है, युवा कांग्रेस के समय में, भिलाई ऐसी जगह है, राष्ट्रीय राजनीति की समझ रखने वाले लोग यहां रहते हैं, पूरे देश में महंगाई से लोग परेशान हैं, रसोई गैस महंगी है, डीजल-पेट्रोल सेंचुरी लगा रहे हैं. हेमा मालिनी, स्मृति ईरानी, सरोज पांडेय सिलेंडर लेकर बैठते थे, अब इनकी बोलती बंद है.

सीएम बघेल ने कहा कि जहां भाजपा सत्ता में है, वहां उपचुनाव में भाजपा का सुपड़ा साफ हो गया. ये भिलाई में सभी लोग रहते हैं, पांच राज्यों में भाजपा को हरा दो, महंगाई कम हो जाएगी. अभी तो दिवाली बीता है, पहले कीमत बढ़ाते हैं. भाजपा की सरकार ने पेट्रोल-डीजल बढ़ा दिया था, पांच विधानसभा में निपटा दो, UPA के रेट आ जाएगा.

जब सरकार कुछ न करे तो जनता तैयार होती है, अब भिलाई के माध्यम से संदेश देना है, जब तक पेट्रोल-डीजल में एक्साइज ड्यूटी कम न हो जाए. भाजपा के लोग केवल राजनीति कर रहे हैं, कम करना होगा महंगाई, आप देश का नेतृत्व कर रहे हैं. उद्योगपतियों का नेतृत्व मन कर रहे हैं. भाजपा के लोग समझ जाएं, अब दोगला नीति नहीं चलेगा. गुजरात मॉडल, क्या है, महंगाई चरम पर है, बेरोजगारी हाई है, अब छत्तीसगढ़ माडल चलेगा, यहाँ सब्सिडी, चुनाव आते-आते 2800 हो जाएगा.

भिलाई में खड़े हैं कि इंतजार करते हैं, दिवाली आ गया, बोनस, वेतन समझौता हो गया, अब तक कर्मियों को फायदा नहीं है। 3 तारीख को‌ दिखा रहे थे, भिलाई स्टील प्लांट बीएसपी बेचने और बिकने नहीं देना है, नेहरू जी ने बनाया है, इसे बिकने नहीं देना है, आप सब इस रैली में आए.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus