जालंधर. महानगर के वेस्ट हलके में होने जा रहे चुनाव के चलते सीएम भगवंत मान ने वार्ड नंबर 75 के लोगों को संबोधित किया.

सीएम मान ने कहा कि हमसे पहले गलती हो गई कि हमने गलत लोगों को टिकट दे दी थी, लेकिन भगवान ने उस गलती को सुधारने का मौका दिया है. अब हमने दोबारा गलती नहीं की व हमने भगत जी को अपना उम्मीदवार चुना है.

bhagwantmann


मान ने कहा कि मुझे उम्मीद नहीं वल्कि विश्वास है कि जनता 10 जुलाई को आप झाडू का बटन दबाकर हमें जिताएगी. यह जीत आम आदमी पार्टी या आप उम्मीदवार की नहीं बल्कि आपके बच्चों व परिवार की जीत होगी. सुरिंदर कौर पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि डिप्टी मेयर रहते वे हलके के एक सीवरेज का ढक्कन नहीं बदलवा सकी तो वह हलके का विकास क्या करवाएंगी. उन्होंने कहा मोहिंदर भगत सिर्फ नाम के भगत नहीं, बल्कि काम से भी भगत हैं.