नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार में सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. बीती शाम ‘आप’ (AAP) की एक प्रचार रैली में माहौल तब संगीतमय हो गया, जब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) और गायक मीका सिंह (Mika Singh) ने मशहूर पंजाबी गाना “छल्ला” गाया.

यह खबर भी पढ़ें : दिल्ली चुनाव: अरविंद केजरीवाल ने फिर फोड़ा ‘चिट्ठी बम’, Election Commission को लिखे लेटर कर डाली ये खास मांग

यह जनसभा चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र के मजनू का टीला में आयोजित की गई थी. इस दौरान भगवंत मान और मीका सिंह ने अपने अंदाज से कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया.

‘आप’ उम्मीदवार के समर्थन में हुई रैली

यह कार्यक्रम ‘आप’ प्रत्याशी पुनरदीप सिंह साहनी के चुनाव प्रचार का हिस्सा था. साहनी, भाजपा उम्मीदवार सतीश जैन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. जब भगवंत मान और मीका सिंह ने मंच पर रंग जमाया, तो सभा में तालियों की गूंज (Loud Applause) सुनाई देने लगी.

यह खबर भी पढ़ें : Mika Singh: पहले AAP और अब BJP के लिए प्रचार करेंगे मीका सिंह! मंगाेलपुरी में भाजपा प्रत्याशी के वोट मांगते आएंगे नजर

केजरीवाल ने भाजपा समर्थकों से मांगे वोट

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Former CM Arvind Kejriwal) ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “मैं भाजपा समर्थकों से अपील करता हूं कि अगर भाजपा की सरकार आई तो हमारी सभी योजनाएं बंद कर दी जाएंगी. इसके बाद आपको हर महीने करीब ₹25,000 खर्च करने पड़ेंगे. क्या आपके पास इतने पैसे हैं? क्या आप इसे गंवाना चाहते हैं? मुझे नहीं लगता. मैं आपके भाई की तरह हूं और इस चुनाव में आपके लिए वोट मांग रहा हूं. यह आपकी मर्जी है कि आप भाजपा छोड़ें या नहीं, लेकिन इस बार हमें वोट दें.”

दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला

दिल्ली में 5 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों (70 Assembly Seats) के लिए मतदान होगा. यहां इस बार तीन दलों के बीच सीधा मुकाबला (Three-Way Contest) देखने को मिल रहा है.

देखें वीडियो :-