
Sugarcane Price Hike: मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि किसानों को गन्ने के एसएपी (SAP) के तहत पिछले साल की तुलना में 20 रुपये प्रति क्विंटल अतिरिक्त मिलेगा. देश के किसान पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे है. ऐसे में पंजाब सरकार ने इस त्यौहार में किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है. इस ऐलान का फायदा गन्ना किसानों को मिलेगा. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गन्ने का समर्थन मूल्य 360 रुपये से बढ़ाकर 380 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है.

पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को गन्ने के एसएपी (SAP) के तहत पिछले साल की तुलना में 20 रुपये प्रति क्विंटल ज्यादा मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने राज्य विधानसभा के संक्षिप्त सत्र के समापन पर गन्ने के स्टेट एग्रीड प्राइस (SAP) में बढ़ोतरी का ऐलान किया. उन्होंने यह भी कहा कि सहकारी मिलों पर जिन किसानों का अभी तक की बकाया है, उसे भी जारी कर दिया गया है. जल्द निजी चीनी मिलों का बकाया भी किसानों के खाते में पहुंच जाएगा.
उन्होंने बताया कि पंजाब में फिलहाल महज 1.25 लाख हेक्टेयर जमीन पर गन्ने की खेती होती है, जबकि चीनी मिलों की पेराई क्षमता 2.50 लाख हेक्टेयर है. जिस कारण गन्ने का एसएपी (SAP) बढ़ाने का फैसला किया गया है. साथ ही सीएम ने कहा कि इस कदम से आने वाले समय में गन्ने की पैदावार बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि सहकारी चीनी मिलें पहले ही किसानों की बकाया धनराशि का भुगतान कर चुकी है. लेकिन दो निजी चीनी मिलों ने अभी तक बकाया का भुगतान नहीं किया है. जल्द ही निजी चीनी मिले भी भुगतान कर देंगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- सिम्स में इंजेक्शन लगाने के बाद गर्भवती महिला का गर्भपात, हाईकोर्ट ने कहा – सरकार क्या कर रही… स्वास्थ्य सचिव से शपथ पत्र पर मांगा जवाब
- CM डॉ. मोहन सिंचाई परियोजना का करेंगे लोकार्पण, 100 गांवों के किसानों को मिलेगी सुविधा
- सीएस राधा रतूड़ी की अधिकारियों को दो टूक, कहा- निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं
- 3 महीने बाद होगी सीएम ऑनलाइन समाधान बैठक, CM डॉ. मोहन कई अधिकारियों के खिलाफ दे सकते हैं कार्रवाई के निर्देश
- जब गुरु से मिलने पहुंच गए CM डॉ. मोहन: माथे पर टीका लगाकर लिया आशीर्वाद, प्रोफेसर बोले- मेरा शिष्य प्रदेश का मुख्यमंत्री, साधना सफल हुई…