Sugarcane Price Hike: मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि किसानों को गन्ने के एसएपी (SAP) के तहत पिछले साल की तुलना में 20 रुपये प्रति क्विंटल अतिरिक्त मिलेगा. देश के किसान पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे है. ऐसे में पंजाब सरकार ने इस त्यौहार में किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है. इस ऐलान का फायदा गन्ना किसानों को मिलेगा. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गन्ने का समर्थन मूल्य 360 रुपये से बढ़ाकर 380 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है.
पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को गन्ने के एसएपी (SAP) के तहत पिछले साल की तुलना में 20 रुपये प्रति क्विंटल ज्यादा मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने राज्य विधानसभा के संक्षिप्त सत्र के समापन पर गन्ने के स्टेट एग्रीड प्राइस (SAP) में बढ़ोतरी का ऐलान किया. उन्होंने यह भी कहा कि सहकारी मिलों पर जिन किसानों का अभी तक की बकाया है, उसे भी जारी कर दिया गया है. जल्द निजी चीनी मिलों का बकाया भी किसानों के खाते में पहुंच जाएगा.
उन्होंने बताया कि पंजाब में फिलहाल महज 1.25 लाख हेक्टेयर जमीन पर गन्ने की खेती होती है, जबकि चीनी मिलों की पेराई क्षमता 2.50 लाख हेक्टेयर है. जिस कारण गन्ने का एसएपी (SAP) बढ़ाने का फैसला किया गया है. साथ ही सीएम ने कहा कि इस कदम से आने वाले समय में गन्ने की पैदावार बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि सहकारी चीनी मिलें पहले ही किसानों की बकाया धनराशि का भुगतान कर चुकी है. लेकिन दो निजी चीनी मिलों ने अभी तक बकाया का भुगतान नहीं किया है. जल्द ही निजी चीनी मिले भी भुगतान कर देंगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Bihar News: वैशाली के एसपी ने अपनी एस्कॉर्ट गाड़ी से घायलों को भेजा अस्पताल, फिर…
- ग्वालियर पहुंचे BJP सांसद मनोज तिवारी: पंडित धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा में होंगे शामिल, भारत विरोधी साजिश के पीछे राहुल को बताया जिम्मेदार
- पंचायत भवन में सरपंच की ‘अश्लील पंचायत’: हाथों में शराब, फिल्मी गानों पर लड़कियों का अश्लील डांस, Video Viral
- OTT पर बढ़ती अश्लीलता को लेकर Arun Govil ने पूछा सवाल, कहा- परिवार के साथ बैठकर देखना दुश्वार …
- Lakhimpur kheri Case: पूर्व केंद्रीय मंत्री के बेटे की बढ़ी मुश्किलें, आशीष मिश्रा पर गवाहों को धमकाने का आरोप, SC ने मांगा जवाब