बठिंडा. मलोट रोड पर थर्मल की जगह पर प्रस्तावित नए बस अड्डे के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री ने भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह प्रोजेक्ट बड़ा है. इसको शिफ्ट करने से पहले शहर की जनता की राय लें. शनिवार को विशेष दौरे पर बठिंडा पहुंचे मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने थर्मल साइट मैप और जगह का अवलोकन किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि, बठिंडा पंजाब का महत्वपूर्ण जिला है. इसको हम मॉडल जिले के रूप में विकसित करेंगे.
बता दें कि, नया बस अड्डा बनाने पर मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन से कहा कि, पहले सामाजिक संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, शहर निवासियों तथा बुद्धिजीवियों से सलाह लें. मुख्यमंत्री ने मलोट रोड पर प्रस्तावित नए बस स्टैंड की साइट का निरीक्षण किया. बंद पड़े थर्मल प्लांट की राख डंप में बनने वाली एसटीपी साइट, नई सीमेंट फैक्ट्री, स्कूल व अस्पताल की जगह वाली साइट का भी दौरा किया. अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री के साथ थर्मल के साथ सटती 30 एकड़ जगह का चयन किया गया है.
प्रस्तावित बस स्टैंड का निर्माण पर 115 करोड़ रुपए की लागत निर्धारित की गई है. बठिंडा-मलोट राष्ट्रीय मार्ग पर ट्रैफिक को निर्विघ्न संचालन के लिए प्रस्तावित बस स्टैंड के आगे एक फ्लाई ओवर भी बनाया जाएगा जिससे बस स्टैंड से निकलने और आने वाली बसों की वजह से ट्रैफिक में समस्या न आए.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें