पंजाब. मुख्यमंत्री भगवत मान ने चीमा में नव निर्मित सब तहसील कॉम्प्लेक्स, अस्पताल और सरदुलगढ़ के तहसील परिसर का औचक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नागरिक सेवाओं की जमीनी हकीकत को परखा और लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना।
जनता की सुविधा के लिए किया दौरा
मुख्यमंत्री दोपहर में चीमा के सब तहसील कॉम्प्लेक्स पहुंचे और वहां मौजूद लोगों से बातचीत की। जनता ने सरकार द्वारा दी जा रही निर्बाध सेवाओं की सराहना की। भगवत मान ने कहा कि उनकी सरकार के प्रभावी कार्यों का मूल्यांकन जनता की प्रतिक्रिया से होता है। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के लिए दौरा किया कि लोगों को सरकारी सेवाओं में किसी तरह की परेशानी न हो।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस दौरे का उद्देश्य अधिकारियों की कमियां निकालना नहीं बल्कि सरकारी कार्यालयों में कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाना है। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता पहली बार देख रही है कि कोई मुख्यमंत्री खुद सरकारी दफ्तरों का निरीक्षण कर रहा है।

अधिकारियों को ईमानदारी से काम करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने सभी सरकारी अधिकारियों से ईमानदारी और निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि जनता को अपने दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें और उनके काम बिना किसी रुकावट के पूरे हों। भगवत मान ने संत बाबा अत्तर सिंह जी (Sant Baba Attar Singh Ji) की याद में होने वाले समारोह की तैयारियों का भी जायजा लिया और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि आयोजन में कोई कमी न रहे।
सरदूलगढ़ में किया निरीक्षण
सरदुलगढ़ के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार प्रदेश के समग्र विकास को लेकर गंभीर है। उन्होंने बताया कि जनता से जुड़े महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सुधार के लिए व्यापक योजनाएं तैयार की गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य पंजाब को देश का अग्रणी राज्य बनाना है ताकि यहां के नागरिकों का जीवन बेहतर हो सके।
उन्होंने बताया कि पंजाब में नई स्कूल बिल्डिंग्स, सड़कों का निर्माण, नौकरियों के अवसर, और हर क्षेत्र में विकास कार्य तेज गति से किए जा रहे हैं। पिछली सरकारों की अनदेखी के कारण राज्य की प्रगति प्रभावित हुई थी, लेकिन अब सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।
जनता से सीधा संवाद
मुख्यमंत्री ने जनता से सीधा संवाद किया और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही वहां तहसीलदार की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही, सरकारी कामकाज को तेज़ और प्रभावी बनाने के लिए हाई स्पीड इंटरनेट लगाने के भी निर्देश दिए।
- Kitchen Tips For Fridge Smell: फ्रिज खोलते ही आती है अजीब सी बदबू? आजमाएं ये घरेलू उपाय, मिनटों में मिलेगी राहत…
- Rajasthan News: राजस्थान में नौकरशाही में बड़े फेरबदल की तैयारी, कभी भी जारी हो सकती है ट्रांसफर लिस्ट
- Millat Bachao Mulk Bachao Conference : राज्यपाल ने कहा वक्फ ने अब तक गरीब मुस्लिमों के लिए कोई सार्थक काम नहीं किया…
- निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को कोर्ट ने भेजा जेलः पानी टैंकर विवाद का वीडियो आया सामने
- PBKS vs RCB IPL 2025: पंजाब ने बेंगलुरु को दिया 158 रन का लक्ष्य, क्रुणाल और सुयश ने झटके 2-2 विकेट