CM Bhagwant Mann Flood Visit: चंडीगढ़. पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ के गंभीर हालात के बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने स्थिति से निपटने के लिए फ्लड मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया है. जालंधर में पहले से ही फ्लड कंट्रोल रूम स्थापित किया जा चुका है. मुख्यमंत्री आज गुरदासपुर और पठानकोट के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और राहत व बचाव कार्यों का जायजा लेंगे.
पंजाब के मंत्रियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कैबिनेट मंत्री बलवीर सिंह, गुरमीत सिंह खुड्डियां और बृजेंद्र कुमार गोयल पूरे राज्य में स्थिति पर नजर रखेंगे. कपूरथला के लिए मंत्री मोहिंदर भगत सिंह और हरदीप सिंह मुंडियां, तरनतारन के लिए लालजीत सिंह भुल्लर और हरभजन सिंह ईटीओ, तथा फाजिल्का के लिए डॉ. बलजीत कौर और तरुणप्रीत सौंध को जिम्मेदारी दी गई है.
Also Read This: पंजाब में बाढ़ का कहर: श्री करतारपुर साहिब जलमग्न, टूटा रावी नदी का बांध, कई गांव और घर डूबे

CM Bhagwant Mann Flood Visit
फिरोजपुर में बीएसएफ की दो चौकियां जलमग्न (CM Bhagwant Mann Flood Visit)
फिरोजपुर में सतलुज नदी के उफान के कारण ममदोट क्षेत्र में बीएसएफ की दो चौकियां ओल्ड गजनी वाला और सतपाल पानी में डूब गई हैं. आसपास के गांव भी बाढ़ की चपेट में हैं और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं. बीएसएफ कई इलाकों में मोटर बोट के जरिए अपनी ड्यूटी निभा रही है.
बचाव कार्य में जुटी टीमें (CM Bhagwant Mann Flood Visit)
बेकाबू हालात को देखते हुए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, भारतीय सेना, सीमा सुरक्षा बल और पंजाब पुलिस राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं. कई इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टरों का सहारा लिया जा रहा है. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है.
Also Read This: पंजाब में बाढ़ का अलर्ट: 7 जिले जलमग्न, सेना और NDRF सक्रिय
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें