पंजाब पुलिस में कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जिसमें कुल 1,746 पद भरे जाएंगे. इनमें से 970 पद जिला पुलिस काडर और 776 पद आर्मड पुलिस काडर के लिए निर्धारित किए गए हैं.
इस प्रक्रिया के तहत, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 417 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. यह कार्यक्रम चंडीगढ़ स्थित म्यूनसिपल भवन में आयोजित किया गया.
मुख्यमंत्री मान ने हाल ही में पुलिस विभाग में नियुक्तियों के लिए पत्र वितरित किए थे और यह घोषणा की थी कि पंजाब पुलिस के लिए जल्द ही नई नौकरियां उपलब्ध करवाई जाएंगी. उन्होंने पंजाब पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जाने की बात भी की और यह वचन दिया कि यह प्रक्रिया इसी तरह जारी रहेगी.
भर्ती प्रक्रिया को तीन चरणों में बांटा गया है, जिसमें पहले चरण में कंप्यूटर आधारित और एमसीक्यू प्रकार के पेपर शामिल होंगे. पहले चरण में पेपर-1 क्वालीफाइंग होगा और पेपर-2 सामान्य परीक्षा का हिस्सा होगा.
- LJP(R) के कार्यालय पहुंचे सीएम नीतश, चिराग पासवान को दी पार्टी स्थापना दिवस की बधाई
- MPPSC परीक्षा केंद्र से वंचित पांढुर्णा: प्रशासन की चूक या छात्रों का दुर्भाग्य, अधर में भविष्य जिम्मेदार कौन ?
- Sambhal violence case : जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर हो रही निगरानी, उलेमाओं ने की ये अपील
- मुनि सुधाकर ने रायपुर से किया विहार, आचार्य महाश्रमण के इंगितानुसार पदयात्रा जारी
- AIMPLB: ऑल इंडिया मुस्लिम बोर्ड की मांग- लागू हो प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट, मस्जिदों पर दावे को लेकर दखल दे सुप्रीम कोर्ट