चंडीगढ़. सीएम भगवंत मान ने मंगलवार को सभी जिलों के एसएसपी, पुलिस कमिश्नर और पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और कानून व्यवस्था से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को पंजाब पुलिस में बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए कांस्टेबल से लेकर ऊपर के सभी अधिकारियों के तबादले करने के निर्देश जारी किए।

साथ ही सीएम ने नशा तस्करों की प्रॉपर्टी भी अटैच करने का आदेश दिया। वहीं मान ने नशीली दवाओं के कारोबार में शामिल पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई और तत्काल बर्खास्तगी का भी आह्वान किया। मान ने बताया कि बैठक में फैसला लिया गया कि यदि पंजाब पुलिस का कर्मचारी अपराध में लिप्त मिला तो उसे तुरंत डिसमिस कर दिया जाए।