चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज जनता दरबार लगाया और उसमें लोगों की समस्याएं सुनीं. उनके साथ चीफ सेक्रेटरी अनिरुद्ध तिवारी और डीजीपी वीके भावरा भी मौजूद रहे. सीएम के ‘लोक मिलनी’ कार्यक्रम को देखते हुए यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. बता दें कि मार्च में पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है और भगवंत मान सीएम बने. इसके बाद पहली बार सरकार जनता दरबार का आयोजन करके लोगों की समस्याएं सुन रही है.

सीएम भगवंत मान ने किया ट्वीट

इससे पहले भगवंत मान ने ट्वीट किया कि मैंने ‘लोक मिलनी’ के तहत पंजाब भवन में लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. सरकार ने 2 महीने पूरे कर लिए हैं, लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए कई बड़े फैसले लिए गए हैं. पंजाब में अब लोगों की सरकार है, जो लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. ऐसी ‘जन बैठक’ भविष्य में भी जारी रहेगी. सीएम भगवंत मान ने कहा कि लोक मिलनी कार्यक्रम में लोग उनसे सीधा संपर्क कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: पंजाब के CM भगवंत मान ने पाकिस्तान में 2 सिख व्यापारियों की हत्या की निंदा की, भारत ने पाकिस्तान से जल्द कार्रवाई करने को कहा

कई लोगों को होना पड़ा निराश

हालांकि लोक मिलनी कार्यक्रम में उन्हीं लोगों को एंट्री दी गई, जिनके नाम लिस्ट में थे. इस वजह से कई लोगों ने हंगामा किया. दरअसल वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी, जबकि पुलिस की लिस्ट में जिनके नाम थे, उन्हें ही अंदर जाने देना था. लेकिन कई लोगों को लगा कि कितनी भी संख्या में लोग जनता दरबार में आ सकते हैं. इधर विरोध करने वाले लोगों ने कहा कि अगर सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही एंट्री देनी थी, तो इसके बारे में सरकार को पहले ही स्पष्ट करना चाहिए था. हंगामा होने पर अधिकारी भी जागे और उन्होंने लोगों से शिकायतें ले लीं. अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन दिया कि अगली बार उन्हें मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलने का मौका जरूर दिया जाएगा.

नवजोत सिंह सिद्धू ने साधा निशाना

इधर पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने निशाना साधते हुए कहा कि ‘जनता दरबार’ तहसील और उप तहसील स्तर विधायकों समेत सरकारी अधिकारियों के शामिल होने से सफल होते हैं. सत्ता का विकेंद्रीकरण लोकतंत्र का सच्चा सार है. उन्होंने ट्वीट किया कि एक व्यक्ति 3 करोड़ पंजाबवासियों की समस्याएं दूर नहीं कर सकता, लेकिन विकेंद्रीकृत प्रयासों से यह हो सकता है.

ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ प्रतिबद्ध भगवंत मान सरकार, कहा- ‘जहां बिका ड्रग्स वहां के SHO और SSP होंगे जिम्मेदार, नशेड़ियों का कराया जाएगा इलाज, नशा छोड़ने पर मिलेगी नौकरी’