Punjab News. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गणतंत्र दिवस के मौके पर बठिंडा में तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने बठिंडा को सौगातें दी. उन्होंने बताया कि बठिंडा को नया और डिजिटल बस स्टैंड मिलेगा और यहां इलेक्ट्रॉनिक बसें चलेंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने बिजली फ्री करने का वादा पूरा किया है और 1 जुलाई से बिजली फ्री कर दी गई. इसके अलावा सीएम ने पंजाब पुलिस में भर्ती होने वाले नौजवानों को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने ऐलान किया है कि अब हर साल पंजाब पुलिस में भर्ती की जाएगी. उन्होंने कहा कि हर साल करीब 2200 कर्मचारियों की भर्ती होगी. जिसके लिए जनवरी में नोटिफिकेशन जारी होगा, मई-जून में परीक्षा और अगस्त में परिणाम आएगा.
सीएम मान ने कहा कि हमारे बेटे-बेटियों को यूक्रेन नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि पंजाब में 16 मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. पंजाब को मेडिकल हब बनाया जाएगा और पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पंजाब में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पंजाब को मिनी गोवा कहा जाता है और यहां कई टूरिस्ट प्लेस हैं. मुख्यमंत्री मान ने कहा कि वह मजदूरों के लिए पैकेज भी आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह पंजाब में इंडस्ट्री लेकर आएंगे.
कंपनियों को निवेश का न्योता
सीएम मान ने कहा कि वे कुछ दिन पहले मुंबई गए थे, जहां उन्होंने कंपनियां को पंजाब में निवेश का न्योता दिया है. उन्होंने बताया कि बहुत बड़ी कंपनियां पंजाब आना चाहती हैं. लेकिन उनका कहना है कि हमें किसी ने पंजाब आने के लिए नहीं कहा. उन्होंने कहा कि ये गुरुओं, पीरों की धरती है और यहां जन्म लेना हमारे लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि पंजाबी हमेशा कामयाब होते हैं और अब पंजाब के नौजवानों को अब विदेश भागना नहीं पड़ेगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक