Punjab News. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गणतंत्र दिवस परेड से अपने राज्य की झांकी को जानबूझकर बाहर करने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये केंद्र की सत्ता में बैठे लोगों की संकुचित मानसिकता का परिचायक है.

शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद सीएम भगवंत मान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब के साथ यह भेदभाव पूरी तरह से अनुचित और अवांछनीय है.

सीएम ने कहा कि पंजाब के योगदान को प्रदर्शित किए बिना कोई भी राष्ट्रीय दिवस मनाना अकल्पनीय है. उन्होंने कहा आज दिल्ली में हो रही गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय परेड में पंजाब की झांकी नहीं है. पंजाब की झांकी क्यों नहीं है? मान ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, यह खराब नीयत का नतीजा है.

इससे पहले बुधवार को मान ने गणतंत्र दिवस परेड के लिए राज्य की झांकी को शामिल नहीं करने पर भाजपा केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता.