चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मोहाली की प्राइवेट यूनिवर्सिटी में छात्राओं का अश्लील वीडियो वायरल होने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए रविवार को मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियां हमारी गरिमा और गौरव हैं और इस तरह की कोई भी घटना बेहद निंदनीय है. उन्होंने जिला प्रशासन से घटना की गहन जांच करने को कहा है.

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और इस जघन्य अपराध के अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मामले को लेकर बताया जा रहा है कि आरोपी छात्रा ने कुछ छात्राओं के नहाते वक्त वीडियो बनाकर अपने शिमला में बैठे एक दोस्त को भेज दिए. जिसने उन वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। आरोपी छात्रा MBA की स्टूडेंट बताई जा रही है. उसको गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

परिसर में तनाव का माहौल

शनिवार रात करीब ढाई बजे हुई इस घटना का पता चलते ही पुलिस चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (#chandigarhuniversity) पहुंची थी. इस दौरान गुस्साई छात्राएं पुलिस पर भी भड़क गईं. उन्होंने पुलिस का भी विरोध किया और उनकी गाड़ियों से तोड़फोड़ भी की. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. जिससे कॉलेज कैपस का माहौल तनावपूर्ण हो गया. फिलहाल पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें :