चंडीगढ़। जैसा कि अपने मेनिफेस्टो में आम आदमी पार्टी ने वादा किया था, उस मुताबिक वो पंजाब में रेत माफियाओं पर शिकंजा कसने को पूरी तरह से तैयार है. पंजाब से रेत माफिया को खत्म करने के लिए CM भगवंत मान ने मंत्री और अफसरों के साथ चंडीगढ़ में बैठक की. इसमें CM भगवंत मान ने कहा कि रेत माफिया को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा. ठेकेदारों को कह दिया गया है कि वह रेत की सप्लाई सुचारू रूप से जारी रखें, ताकि लोगों को कंस्ट्रक्शन के लिए रेत की कमी न हो. इसके अलावा मंत्री हरजोत बैंस को हर रेत खनन साइट की मॉनिटरिंग के लिए कह दिया गया है. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव में ये वादा किया था कि सरकार बनने के साथ ही रेत माफियाओं को खत्म किया जाएगा.

पंजाब कांग्रेस में कलह जारी, नवजोत सिंह सिद्धू पर पार्टी को बर्बाद करने के आरोप, रंधावा ने लिया निशाने पर, यूथ कांग्रेस प्रधान बरिंदर ढिल्लो से भी तू-तू मैं-मैं

ड्रोन के जरिए रखी जाएगी नजर

इधर बैठक के बाद माइनिंग मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि हम नई तकनीक लेकर आ रहे हैं. इसमें रेत खनन पर ड्रोन के जरिए नजर रखी जाएगी. हर रेत खनन साइट पर बोर्ड लगाए जाएंगे कि यह लीगल साइट है. हर रेत खनन साइट पर CCTV कैमरा लगेंगे. जिसे सेंट्रल कंट्रोल रूम से मॉनीटर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा पर्यावरण को बचाने के लिए सभी रेत खनन साइटों की ड्रोन मैपिंग करवाई जाएगी. जिसके जरिए साल में 4 बार पता चलेगा कि साइट से कितनी रेत निकाली गई है, ताकि तय मात्रा से ज्यादा रेत न निकाली जा सके. अगर कहीं से ज्यादा निकाली जा चुकी है, तो फिर कोई दूसरी साइट ढूंढी जाएगी.

फिरोजपुर रेंज के DIG इंद्रबीर सिंह ने लगाया नोटिस, ‘मेरे ऑफिस में मोबाइल लाने की मनाही नहीं’, जानिए क्या है माजरा ?

अवैध रेत खनन पर सख्ती

पंजाब के माइनिंग मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि भगवंत मान सरकार अगले 6 महीने में माइनिंग पॉलिसी ला रही है. इस बारे में सभी डिप्टी कमिश्नर और SSP को हिदायत दी जा चुकी है. उन्हें लिखित में कहा गया है कि कहीं भी अवैध रेत खनन नहीं होना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वैध साइट पर निशानदेही कर झंडे लगा दिए जाएं, ताकि उनकी पहचान स्पष्ट हो सके. उन्होंने सभी रेत खड्‌डों का डिमार्केशन करने को कहा, ताकि कोई उससे ज्यादा का खनन न कर सके. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पंजाब में रेत का साल में 20 हजार करोड़ का कारोबार है. केजरीवाल ने वादा किया था कि पंजाब में सरकार बनी तो यह पैसा सरकारी खजाने में आएगा. जिसे बाद में सरकार आम लोगों की जेब में डालेगी.