
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुंछ हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी है.
उन्होंने ट्वीट किया है कि राष्ट्रीय राइफल्स के 5 जवान शहीद हो गए हैं. इनमें से 4 जवान पंजाब के हैं, जो कि आतंकवादी हमले में शहीद हो गए. सरहदों के रखवाले अमर रहें.
उन्होंने अरदास की कि परिवारों को वाहेगुरु भाना मनन दा बल बख्शे. प्रणाम शहीदों को.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवार को एक आतंकी हमले के बाद सेना के वाहन में आग लगने से पांच जवान शहीद हो गए और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. इन पांचों में से 4 जवान पंजाब से संबंधित हैं.
इस हमले में लुधियाना जिले के हलका पायल से संबंधित दोराहा के नजदीक गांव चानकोईयां कलां के फौजी जवान मनदीप सिंह (39) पुत्र पूर्व सरपंच स्व. रूप सिंह भी शहीद हो गए, जिसकी पुष्टि फौज द्वारा मनदीप सिंह के घर फोन करके की गई है. वहीं हरकृष्ण सिंह तलवंडी बारथ गांव के, कुलवंत सिंह चारिक के और सेवक सिंह वाघा के रहने वाले थे.

- CG Accident: तेज रफ़्तार बाइक और स्कूटी की जबरदस्त भिड़ंत, 2 युवकों की मौके पर मौत, दो की हालत गंभीर
- विदेशों में भी छाया Shree Ganesha Gulal: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने Volcano Cylinder से उड़ाए रंग, देखें VIDEO
- होली के रंग में रंगे मंत्री ओपी चौधरी, पत्नी अदिति के साथ जमकर थिरके, देखें वायरल VIDEO
- सचिन तेंदुलकर ने Shree Ganesha Disney Herbal Gulal से खेली होली, रंगों में सराबोर दिखे दिग्गज खिलाड़ी, देखें VIDEO
- शाहजहांपुर में होली जुलूस में उपद्रव: युवकों ने फेंके पत्थर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज