पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 15 अगस्त को कहा कि, ‘अगले स्वतंत्रता दिवस तक पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए खाका तैयार कर लिया गया है.’
भगवंत सिंह मान देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक राज्यस्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद, एक सभा को संबोधित कर रहे थे.
सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाबी जन्मजात नेतृत्व कर्ता हैं. वे किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रह सकते, लेकिन जरूरी है कि लोगों की प्रतिभा को सही दिशा में ले जाया जाए जिसके लिए राज्य सरकार ठोस प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब इन प्रयासों के कारण राज्य देश का नेतृत्व करेगा.
भगवंत मान ने कहा कि एक समय ऐसा आएगा जब पंजाब देश का नेतृत्व करेगा और भारत दुनिया का मार्गदर्शन करेगा. उन्होंने अगले स्वतंत्रता दिवस तक पंजाब को 'नशा मुक्त' राज्य बनाने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ‘चिट्टा’ (सिंथेटिक ड्रग) के खिलाफ एक खाका तैयार किया है और इसे लोगों के सक्रिय समर्थन से लागू किया जाएगा.
इस खाका के बारे में ज्यादा कुछ बताए बिना सीएम भगवंत मान कहा, ‘हमने एक बड़ी योजना तैयार कर ली है और जल्द ही परिणाम दिखने लगेंगे. मुझे ग्रामीणों के फोन आ रहे हैं जो कहते हैं कि वे समर्थन करने के लिए तैयार हैं. क्योंकि पूरा गांव जानता है कि (मादक पदार्थ) कौन बेच रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अगले 15 अगस्त से पहले हम ‘चिट्टा’ का कलंक मिटाने में सफल होंगे.’
- मातम में बदली खुशियां : बारातियों से भरी कार पलटी, हादसे में चार लोगों की मौत
- Diljit Dosanjh स्टेज पर नहीं गा पाएंगे अपने ये गाने, तेलंगाना सरकार ने जारी किया नोटिस …
- गम में बदली खुशी ! बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी, 4 की मौत
- जनजातीय गौरव दिवस: जनजातीय आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और VD शर्मा हुए शामिल, कहा- भगवान बिरसा मुंडा ने जगाई थी क्रांति की अलख
- फिर एक किसान ने की आत्महत्याः तहसीलदार ने पैसे लेकर दबंगों का दिया साथ, पीड़ित को धमकाने का भी आरोप, कलेक्टर बंगले के सामने शव रखकर प्रदर्शन