Rajasthan Budget 2024: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जनता जनार्दन की आशाओं और आकांक्षाओं को ध्यान में रखकर हमारी सरकार ने बजट 2024-25 (लेखानुदान) प्रस्तुत किया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुसार महिलाओं, किसानों, छात्रों, व्यापारियों एवं कार्मिकों सहित सभी वर्गों को बड़ी सौगातें दी गई हैं। उन्होंने कहा कि आपणो अग्रणी राजस्थान के सपने को साकार करने की दिशा में इस बजट में महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए हैं।
सीएम भजनलाल शर्मा गुरूवार को उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा प्रस्तुत बजट (लेखानुदान) के संबंध में प्रतिक्रिया दे रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट राज्य सरकार के सुराज संकल्प के सपने को साकार करने वाला और प्रदेश को विकास एवं उन्नति के पथ पर अग्रसर करने वाला साबित होगा। ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास एवं सबका कल्याण’ को केंद्र में रखते हुए इस बजट में अंतिम छोर पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति को भरपूर राहत देने की ठोस पहल की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने संकल्प पत्र को राज्य सरकार के नीतिगत दस्तावेज के रूप में स्वीकार किया है। संकल्प पत्र के वादों को पूरा करने की दिशा में यह लेखानुदान महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह लेखानुदान सरकार के लिए चुनौती भरा भी रहा क्योंकि पूर्ववर्ती सरकार के फैसलों से प्रदेश पर कर्ज भार बढ़कर दोगुना हो गया है। हमारी सरकार सूझ-बूझ, दूरदर्शिता और कुशल वित्तीय प्रबंधन से प्रदेश की आर्थिक प्रगति की नई इबारत लिखेगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- UP Board Exam 2025: हेल्प डेस्क हुई एक्टिव, विद्यार्थियों के लिए टोल फ्री नंबर जारी, सोशल मीडिया के जरिए भी करा सकते हैं अपनी समस्या का निवारण
- गाय के मुंह में फटा बम, उड़ गया जबड़ा: हिंदू संगठनों में आक्रोश, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
- गैरेज संचालक की हत्या से फैली सनसनीः धारदार हथियार से बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, दुकानें बंद कर लोगों ने जताया आक्रोश, एक आरोपी गिरफ्तार
- बड़ा रेल हादसा टला : टूटी स्प्रिंग के सहारे दौड़ रही थी ट्रेन, रेलवे कर्मी ने समय रहते पकड़ी चूक
- Bihar News: पटना पुलिस ने प्रकाश पर्व के दौरान पगड़ीधारी सिख का काटा चालान, फिर…