Rajasthan News: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार सुबह जयपुर में भव्य Sardar@150 Unity March का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य स्तरीय पदयात्रा का नेतृत्व किया और अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक निर्णय धारा 370 हटाने को सरदार पटेल के अधूरे सपने की पूर्ति बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा, सरदार वल्लभभाई पटेल ने बिखरी रियासतों को एकजुट कर सशक्त भारत की नींव रखी। उन्होंने जो सपना देखा था, उसे प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर पूरा किया। आज का अखण्ड भारत, पटेल की दूरदर्शिता और मोदी की दृढ़ता का प्रतीक है।

भजनलाल शर्मा ने युवाओं को देश की असली ताकत बताते हुए कहा कि राजस्थान सरकार युवा सशक्तिकरण को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने बताया कि Sardar@150 अभियान के तहत युवाओं को जोड़ने के लिए क्विज, रील और निबंध प्रतियोगिताएं, पौधारोपण अभियान सरदार उपवन, और वोकल फॉर लोकल जैसी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

सीएम ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर पूरे राजस्थान में एकता मार्च आयोजित होंगे। जयपुर का मार्च गांधी सर्किल से शुरू होकर बिड़ला मंदिर, रामबाग, अंबेडकर सर्किल होते हुए अमर जवान ज्योति तक पहुंचा। इसमें सीएम के साथ प्रदेशभर के विद्यार्थी, एनएसएस, एनसीसी कैडेट्स, पुलिस, आरएसी, होमगार्ड, कर्मचारी संघों, एनजीओ और आम नागरिकों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।

पढ़ें ये खबरें