रायपुर. स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों ने शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर बड़ा मुकाम हासिल किया है. इससे प्रदेश में गुणवत्तायुक्त शिक्षा का नया स्तर कायम हुआ है. इसका विचार कैसे आया, इसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर के शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक शाला में आयोजित समर कैंप में साझा किया.
उन्होंने बताया कि कोरोना काल में सब जगह लॉकडाउन था. मैंने अधिकारियों की मीटिंग ली और कहा कि छत्तीसगढ़ 20 साल से अस्तित्व में है, लेकिन ऐसा एक भी स्कूल आप लोग नहीं बना पाए, जिसमें आपके बच्चे पढ़ सकें. फिर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का विचार आया.
सबसे अच्छे प्राइवेट स्कूलों जैसी शिक्षा हमारे बच्चों को भी मिले, इसके लिए स्कूल शुरू किए गए. नाम रखा गया स्वामी आत्मानंद के नाम पर, जिन्होंने अबूझमाड़ में आदिवासी बच्चों के लिए शिक्षा का इतना अच्छा काम किया.
सीएम ने कहा कि पहले रायपुर में 3 स्कूल खोले, फिर प्रदेश में 52 और अब 172 स्कूल हैं. जहां भी जाता हूं स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों की मांग होती है. भेंट-मुलाकात में मैं जनता की मांग पर इनकी घोषणा भी कर रहा हूं.
बच्चों के साथ चलाया भौंरा
बता दें कि भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत सीएम भूपेश आज कांकेर विधानसभा दौरे पर हैं. इस दौरन समर कैंप में मुख्यमंत्री ने बच्चों के आग्रह पर भौंरा चलाया. भौंरे की कील को देखकर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे ठीक करा लें, भौंरा और बढ़िया चलेगा. वहीं सीएम ने बच्चों की बनाई कलाकृतियों का अवलोकन भी किया.
चर्चा में मुख्यमंत्री ने कहा कि कांकेर में साढ़े तीन साल में बड़ा बदलाव हुआ है. इतने सारे विकास के कार्य हुए हैं कि सभी को देख पाने के लिए समय नहीं है. बहुत अच्छा लग रहा है. कांकेर तेजी से विकास कर रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस स्कूल में मैं दूसरी बार आ रहा हूं. बहुत सुखद बदलाव इस बीच हुए हैं. पूरे स्कूल की टीम इसके लिए बधाई की पात्र है.
इसे भी पढ़ें : लंदन में बिक रहा बस्तर का महुआ, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश, सीएम बघेल ने महिलाओं को किया प्रोत्साहित…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक