रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर में एक मोदी और शाह मामले में एक बड़ा बयान देकर नया सियासत को गर्मा दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इन दिनों देश में जो कुछ भी हो रहा है उसके पीछे मोदी और शाह के बीच मनमुटाव है. दोनों के आपसी रिश्तों में आई खटास का नतीजा देश भुगत रहा है.
सच्चाई तो ये है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जरूर है लेकिन केंद्र में सत्ता तो अमित शाह ही चला रहे हैं. इसका प्रमाण सीएए और एनआरसी के मसले पर दोनों की ओर से दिए गए बयानों से लगाया जा सकता है. अमित शाह कहते हैं कि देश भर में एनआरसी लागू करेंगे मोदी कहते हैं कि अभी इस पर निर्णय नहीं हुआ है.
वहीं भूपेश बघेल ने आंतकी गतिविधियों में गिरफ्तार डीएसपी देवेंन्दर सिंह को लेकर भी मोदी और शाह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पुलावामा अटैक मामले की जाँच क्यों नहीं हुई ? जिस समय पुलवामा की घटना हुई थी उस दौरान देवेन्दर सिंह पदस्थ थे. देवेन्दर सिंह वो शख्स हैं जो आंतकी अफजल को लेकर दिल्ली पहुँचे थे. ऐसे में देवेन्दर सिंह की भूमिका किस रूप में कैसी थी ? केंद्र सरकार को इस मामले में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.