रायपुर। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार शराबबंदी की ओर अपने कदम बढ़ा रही है. सीएम भूपेश ने किसानों और यादव समाज के अलग-अलग कार्यक्रमों में शराब छोड़कर दूध उत्पादन की ओर अपने कदम बढ़ाने की अपील की है. सीएम ने रायपुर में स्वाभिमान-सम्मान और संघर्ष पदयात्रा के दौरान किसानों को संबोधन के दौरान कही.
भूपेश बघेल ने किसानों से पूछा शराबबंदी होना चाहिये या नहीं, जिसके जवाब में किसानों ने कहा- होना चाहिए. किसानों के एक स्वर में जवाब सामने आने पर सीएम ने कहा कि आप शराब पीना छोड़िए, दूध उत्पादन का काम करिए. हम छत्तीसगढ़ में शराबबन्दी करेंगे, बस आप सब साथ दीजिये. शराब सामाजिक बुराई है, इसे समाज को मिलकर खत्म करना होगा.
सीएम भूपेश ने अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन के महकाखुर्द में यादव समाज के एक कार्यक्रम में भी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए यही बात कही. सीएम द्वारा दुर्ग और राजधानी रायपुर में की गई इस अपील के बाद यह कयास और तेज हो गया है कि सरकार जल्दी ही शराबबंदी को लेकर कोई ठोस कदम उठा सकती है.