रायपुर। सूबे में कांग्रेस की सरकार के एक साल पूरे होने पर कटोरातालाब में सीएम भूपेश बघेल का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. जैसे ही सीएम भूपेश बघेल कटोरा तालाब पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उन पर गुलाब के फूल की पंखुड़ियां बरसाकर उनका अभिनंदन किया.

सीएम ने 1 साल पूरे होने पर कलाकारों द्वारा बनाई गई रंगोली भी देखी. तीन कलाकारों ने 9 घंटे की मेहनत से सीएम भूपेश बघेल की बड़ी रंगोली तैयार की है.

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों के सहयोग की बदौलत एक साल का सफर शानदार रहा. इन एक सालों में हमने जो वादे किये उसे पूरा किया. हर वर्ग के लिए हमारी सरकार ने काम किया.