रायपुर। भारतीय जनता पार्टी अफवाह फैलाने की फैक्ट्री है. पिछले साल धान खरीदी का जो समय था, उस समय तक खरीदे. उसके बाद भी कुछ किसान बच गए थे, उनका भी धान हमने खरीदा. भारतीय जनता पार्टी के जैसे नहीं. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा के पिछले साल भी टोकन बांटने के बाद धान खरीदी नहीं करने करने के आरोप पर कही.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि भाजपा पर आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके राज में तो 12 लाख किसान धान खरीदी करते थे, हमारे शासनकाल में 19 लाख किसानों की धान खरीदी हो रही है. रकबा भी बढ़ा है, किसानों की संख्या भी बढ़ी है. लोगों को विश्वास हम पर है. उन पर तो किसानों को विश्वास ही नहीं था, तभी तो किसान धान नहीं बेचते थे.

कृषि कानून के विरोध में किसान सड़कों पर है, उन पर हो रही कार्रवाई को लेकर सीएम ने कहा कि अन्नदाता पर इस तरह से कार्रवाई किया जाना बहुत निंदनीय है, सरकार को चाहिए कि उनको बुलाकर बात करे, उनके प्रतिनिधियों से बात करे, क्योंकि जब से यह कानून बनाया है. तब से लगातार किसानों के बीच में एक भय का वातावरण है, और साथ ही आने वाले भविष्य उनका अंधकार में दिखाई पड़ता है. ऐसे में केंद्र सरकार को चाहिए कि सभी राजनीतिक दल के लोगों को और किसान संगठनों को बुलाकर उनसे बातचीत करनी चाहिए.

कोरोना को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि अगस्त और सितंबर में हमारा पीक था, अक्टूबर और नवंबर में इसमें कमी आई है, हम उम्मीद करेंगे कि दिसंबर जनवरी में हमारा इसी प्रकार से और ग्राफ गिरे.

धान खरीदी की समीक्षा बैठक पर उन्होंने कहा कि 1 दिसंबर की तैयारी हमारी पूरी है, और इस संदर्भ में आज कलेक्टरों के साथ बैठक की गई है, जिसमें आवश्यक निर्देश दिए गए हैं कि किसानों को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो और धान खरीदी सुव्यवस्थित रुप से संचालित हो. वहीं कोरोना काल में धान खरीदी पर कहा कि मैं समझता हूं कि सारे कोरोना के प्रोटोकाल का पालन करते हुए चाहे वह तो टोकन लेने की बात हो, चाहे वो भुगतान लेने की बात हो. धान तौलाई या छलनी करने का उन सब को व्यवस्थित करने की आवश्यकता है कोरोना के नियमों का पालन किया जाएगा.

के. विजय कुमार के दौरे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि  विजय कुमार की गृह मंत्री के साथ अलग से बैठक है, लेकिन अभी ये लोग आए है तो चर्चा होगी, मीटिंग होगी, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वहीं सूरजपुर कस्टडी में मौत पर भाजपा के बयान पर सीएम ने तीखा जवाब देते हुए कहा कि कस्टोडियल डेथ निश्चित रूप से गंभीर मामला है, और इसकी जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लेकिन हम छिपाते नहीं हैं. भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में अनेक कस्टोडियल मौत हुए, जिसको छूपाने का रमन सिंह सरकार ने बखूबी किया.

कांग्रेस के ट्रबल शूटर थे अहमद पटेल

मुख्यमंत्री ने अहमद पटेल को लेकर कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वर्तमान में भी विधानसभा के सदस्य थे, पार्टी के बहुत ही वरिष्ठतम नेताओं में से एक थे, कांग्रेस में जब भी संकट आया वे ट्रबल शुटर के रूप में सामने आते थे, पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है, व्यक्तिगत तौर से हम लोगों के संबंध बहुत अच्छे थे, व्यक्तिगत भी नुकसान हुआ है. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अहमद पटेल की अंतिम विदाई में शामिल होने के बाद वापस लौटने के बाद पत्रकारों से चर्चा में कही. आज उनकी अंत्येष्टि के कार्यक्रम में राहुल गांधी और बहुत सारे हमारे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद थे, वहां जाकर परिवारजनों से मिलने का और उनके अंतिम क्रिया में शामिल होने का अवसर मिला.