पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्रिकेट मैच में बारहवें खिलाड़ी के तौर पर अंपायर की भूमिका की तरह ईडी-आईटी को भाजपा के साथ लगे होने का आरोप लगाया है. वहीं पूर्व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया पर बृजमोहन अग्रवाल के बयान को अशोभनीय करार दिया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गरियाबंद में पत्रकारों से चर्चा में प्रदेश में ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी जीत नहीं पा रही है, जिसकी वजह से बदनाम, प्रताड़ित करने के लिए ईडी-आईटी का सहारा लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि पहले जैसे क्रिकेट के खेल में पाकिस्तान के साथ अंपायर बारहवें खिलाड़ी के तौर पर होता था, इसी तरह भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ ईडी, आईटी, डीआरआई, सीबीआई – ये सारे एजेंसी लगे हुए हैं.
वहीं भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल के छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया को ईडी-सीबीआई के राडार पर होने की वजह से उन्हें प्रदेश प्रभारी के पद से हटाए जाने के सवाल पर कहा कि बृजमोहन अग्रवाल जैसे वरिष्ठ राजनेता को इस तरह का निचले स्तर की बात शोभा नहीं देता. पुनिया के बतौर राजनेता और सामाजिक क्षेत्र में उनके योगदान को याद करते हुए बृजमोहन के बयान को नकार दिया.