रायपुर। कृषि संशोधन विधेयक को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि हमने विधानसभा में विशेष सत्र बुलाकर बिल पास किया, जो राज्यपाल के पास रुका हुआ है. हम कई बार राज्यपाल से मिल चुके हैं कि बिल का अनुमोदन कर राज्य सरकार को वापस दिया जाए, लेकिन वे अध्ययन के नाम से अभी तक रोक कर बैठी हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कृषि संशोधन विधेयक को विशेष विधानसभा सत्र बुलाकर पास किया गया, उसके बाद भी राजभवन से कोई जानकारी हमको नहीं मिली. यह सामंजस्य की बात नहीं है. अनेक बार ऐसे बिल आते हैं, जिसे राजभवन में अध्ययन के लिए रोका जाता है. अध्ययन करके वापस किया जाता है.

उन्होंने कहा कि असहमत हैं, तो वापस किया जाता है. सहमत हैं, तो अनुमोदन करके भेज दिया जाता है. इसमें असहमति वाली बात नहीं है, लेकिन मंडी का बिल अभी तक रुका हुआ है, पत्रकारिता विश्वविद्यालय का बिल भी रुका हुआ है.

Read more : Bela Bhatia Accuses Police Of False Arrest