![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर। आरक्षण विधेयक पर प्रदेश में जारी सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक के बाद एक दो ट्वीट कर मुद्दे पर भाजपा को मुद्दे पर घेरने के साथ राज्यपाल पर भाजपा के इशारे पर आरक्षण विधेयक को रोकने का आरोप लगाया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरक्षण विधेयक पर एक के बाद एक ट्वीट कर राज्यपाल अनुसुईया उइके पर निशाना साधा है. पहले ट्वीट में राज्यपाल पर भाजपा के इशारे पर आरक्षण विधेयक को रोकने का आरोप लगाते हुए भाजपा पर ओबीसी आरक्षण के खिलाफ होने की वजह से आदिवासियों व अनुसूचित जाति व गरीबों का आरक्षण रोकने का आरोप लगाया. इस ट्वीट में राजभवन की ओर के गुरुवार को जारी कथित पत्र का बिंदुवार जवाब चस्पा किया गया है.
इसके अलावा दूसरे ट्वीट में राज्यपाल के लिए मंत्रिमंडल की सलाह मानना बाध्यकारी बताते हुए इस बात पर अफसोस जताया कि वे इस संवैधानिक व्यवस्था को भी नहीं मान रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्यपाल अगर जनता की प्रतिनिधि विधानसभा की राय भी नहीं मानतीं तो यह भी असंवैधानिक है. इस ट्वीट के साथ उन्होंने भाजपा को अभिजात्य मानसिकता वाली पार्टी करार देते हुए ओबीसी आरक्षण नहीं चाहने की बात कही, जो सदन के अंदर समर्थन कर बाहर विरोध करती है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक