रायपुर. मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद भूपेश बघेल का मंदिरों और मठों में जाने का क्रम जारी है. मंगलवार को दूधाधारी मठ जाने के बाद बुधवार को आनंदधाम आश्रम पहुंचे, जहां गुरुदेव से आशीर्वाद लेकर छत्तीसगढ़ में अमन-चैन की दुआ मांगी.
आनंदधाम में गुरुदेव से आशीर्वाद लेने के बाद भूपेश बघेल ने कहा कि राजनीति और आध्यात्म में संतुलन बना रहना चाहिए. वहीं मुख्यमंत्री के काफिले में गाड़ियों की संख्या कम किए जाने के सवाल पर कहा कि अभी तो ये सब शुरुआत है. आगे-आगे और क्या होगा देखते जाइये. ये वक्त है बदलाव का. इस दौरान राज्य सरकार के खाली खजाने पर उन्होंने कहा कि इस पर रणनीति के तहत काम किया जा रहा है. वितीय प्रबंधन को सुधारने के लिए विचार मंथन किया जा रहा है.
कौन अच्छा है या बुरा इसका प्रमाण जनता देती है
वहीं मुख्यमंत्री को आशीर्वाद देने के बाद रितेश्वर जी महाराज ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए अमन-चैन और विकास को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा हुई है. भूपेश जी बहुत सरल और अच्छे आदमी हैं. वे मेरे पूर्व परिचित भी हैं, उनका वृंदावन आना-जाना लगा रहता है. उन्होंने काफी संघर्ष किया है. उम्मीद है वो अच्छा करेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनीति में बदलाव होना चाहिए. रमन सिंह जी भी पारवारिक आदमी हैं, लेकिन ज्यादा समय तक बैठी रही सरकार को बदलना जरूरी रहता है. कौन अच्छा है या बुरा इसका प्रमाण जनता देती है.