रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने 24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सभी बेटियों को बधाई और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है. भूपेश बघेल ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि यह दिन नारी शक्ति का प्रतीक है. आज ही के दिन हमें इंदिरा गांधी के रूप में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री मिली थी. राज्य सरकार बालिकाओं को बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, और सुरक्षित माहौल देने के लिए कृत संकल्पित हैं. आज बेटियां हर क्षेत्र में अपने कदम बढ़ा रही हैं. बेटियों के सशक्तिकरण के साथ हमें उन्हें सुरक्षित और सहज माहौल देने की भी जरूरत है. इसके लिए समाज को अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है. उन्होंने सभी बालिकाओं से कहा है कि खूब पढ़ें, निडर होकर आगे बढ़ें और अपने सपनें साकार करें, राज्य सरकार का सहयोग हमेशा उनके साथ है.

विस अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने दी शुभकामनाएं

डॉ महंत ने कहा कि भारत नारी शक्ति पूजक है. भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी  इसका सबसे बड़ा प्रमाण है. खेल हो या राजनीति, घर हो या उद्योग, राष्ट्रपति हो या मुख्यमंत्री पद पर आसीन होकर देश सेवा का कार्य कर रही है. विभिन्न क्षेत्रों में लड़कियाँ समान रूप से भागीदारी ले रही है.

डॉ महंत ने कहा, इस महान दिवस पर हमें संकल्प लेना होगा कि, बालक-बालिका में भेद नहीं करने व समाज के लोगों को लिंग समानता के बारे में जागरूक करने की प्रतिज्ञा लेनी है. बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना होगा, उनकी सेहत, पोषण व पढ़ाई ताकि बड़ी होकर वे शारीरिक, आर्थिक, मानसिक व भावनात्मक रूप से आत्मनिर्भर व सक्षम बन सकें, ताकि वे आगे चलकर एक बेहतर भारत,समाज,परिवार के निर्माण में योगदान दे सकें.