रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को आरंग विधानसभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए. भानसोज में सीएम ने जनता से रूबरू होते हुए राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि गौठानों में रूलर इंडस्ट्रियल पार्क का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए हम सरकारी जमीन उपलब्ध करा रहे हैं. गौठानों और रूलर इंडस्ट्रियल पार्क में आयमूलक गतिविधियों का संचालन किया जाएगा. सभी को रोजगार मिलेगा. ग्रामीण उद्योग नीति से गांव की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.
सीएम ने बताया कि संस्कृति और रोजगार के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है, सभी को रोजगार मिले हमारा यही प्रयास है.
सभी जगह किसान बहुत खुश हैं. धान से पेट्रोल बनाने का कार्य किया जा रहा है, हम धान से एथेनॉल बनाने की अनुमति मांग रहे हैं, जिसकी अनुमति केंद्र से नहीं मिल रही है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं :
- भानसोज नहर से सण्डी-कुकरा मार्ग निर्माण को स्वीकृति दी जाएगी.
- शासकीय हाई स्कूल भानसोज में अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कराया जाएगा.
- शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भानसोज भवन में अहाता और स्टाफ क्वार्टर का निर्माण कराया जाएगा.
- ग्राम भानसोज और नारा में आंतरिक सीसी रोड समेत नाली का निर्माण कराया जाएगा.
- भानसोज में बैंक की शाखा खोली जाएगी.
- नगर पंचायत मंदिर हसौद में शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जाएगा.
- सण्डी से नारा तक सड़क बनाई जाएगी.
- चंदखुरी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निर्माण कराया जाएगा.
- ग्राम उमरिया में उमरिया मोड़ से परसदा तक पहुंच मार्ग को विकसित किया जाएगा.
- ग्राम घुमराभाठा से आरंग पहुंच मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा.
- गोंडी में हाईस्कूल भवन निर्माण की घोषणा.
- परसकोल में हाईस्कूल भवन का उन्नयन.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक