हेमंत शर्मा, रायपुर. राजधानी के महादेव घाट में शनिवार को भारी संख्या में महिलाओं ने छठी मइया की पूजा की. घाट में महिलाओं ने परिवार सहित सर्व देवता की आराधना की. व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया.
इस मौके पर महादेव घाट में भजन संध्या का आयोजन किया गया. पूजा स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुटी थी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि छठ महापर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. केवल भारत ही नहीं अनेक देशों में भी आयोजन हो रहा है.
महिलाएं परिवार के लिए कठिन व्रत रखती हैं. ऐसी कठिन तपस्या महिलाएं ही कर सकती हैं. आयोजन समिति को इस सफल आयोजन के लिए बधाई. बिहार के बाद यह पहला राज्य है, जहां छुट्टी दिया गया. आपकी भावनाओं को ध्यान में रखा गया है. कार्यक्रम में विधायक बृजमोहन अग्रवाल और विधायक विकास उपाध्याय भी मौजूद रहे.