रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बहाने एयर इंडिया की बिक्री पर सरकार पर निशाना साधा है. बघेल ने कहा कि अब तो एयर इंडिया बिक गया, वो मंत्री किस चीज के हैं, उन्हें तो एयर इंडिया बेचने के लिए सम्मानित करना चाहिए. सीएम बघेल का बयान ऐसे समय में आया है, जब सिंधिया छत्तीसगढ़ आने वाले हैं.

बता दें कि नागरिक उड्डयन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी नलिनीश ठोकने ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने एक दिवसीय प्रवास पर 5 फरवरी को सुबह 11 बजे राजधानी रायपुर विमानतल पहुंचेंगे, और सड़क मार्ग से भाजपा प्रदेश कार्यालय सुबह 11.20 को पहुंचेंगे. दोपहर 12 बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे.

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी नलिनीश ठोकने ने बताया कि होटल बेबीलान इन जेल रोड में दोपहर 2.15 बजे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय बजट 2022 संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होंगे. केंद्रीय नागरिक उड्डयन केंद्रीय मंत्री के छत्तीसगढ़ प्रवास कार्यक्रम का प्रभारी भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी को बनाया गया हैं. केंद्रीय मंत्री शाम 5 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर से दिल्ली प्रस्थान करेंगे.