सुप्रिया पांडेय, रायपुर। कांग्रेस के झंडे पर सबसे पहला भगवा ही रंग है, दूसरा सफेद और तीसरा हरा है. हमारा रिप्रेजेंटेशन पूरे देश और समाज का है. ये लोग भी हरा रंग रखे हुए हैं, लेकिन उसमें शांति नहीं है, क्योंकि बीच का सफेद रंग (शांति) गायब है, इसलिए अशांति फैलाते हैं. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के भगवा को भूपेश सरकार के कुचलने के आरोप पर कही.

दुर्ग के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि रंगों से कोई फर्क नहीं पड़ता सात रंगों से विभिन्न रंग बने हैं, प्राकृतिक रंग हरा है. भगवा रंग त्याग और तपस्या का है, ऐसे अलग-अलग रंग हैं. भाजपा वाले बताएं कि वे कौन सा त्याग किए हैं. भगवा हमारे साधु-संतों का रंग है, जो सांसारिक मोह माया का त्याग करते हैं. भगवा रंग सर्वोच्च त्याग का है. इन्होंने कौन सा त्याग कर लिया, जो भगवा धारण कर रहे है. भाजपा के लोग सब हड़पने के लिए भगवा रंग धारण करते हैं.

इसे भी पढ़ें : Weight Loss : वजन घटाने के लिए सबसे सही है गर्मी का मौसम, इन फलों के सेवन से घटाएं वजन…

वहीं शिवराज सिंह के रमन सिंह से बदला लेने के लिए भूपेश बघेल पुलिस भेजने के सपने देखने के आरोप पर कहा कि रमन सिंह अभी तक सपने में मुझे देखते थे और अब शिवराज भी देखने लगे है, अनैतिक मुख्यमंत्री हैं, उन्होंने लोगों की जोखिम में डाली, कोरोना काल था लॉकडाउन लगाना चाहिए था, लेकिन शिवराज को सत्ता में आना था इसलिए लॉक डाउन नहीं लगाया गया वे हमें नैतिकता न सिखाएं.

इसे भी पढ़ें : 15 हजार में खरीदकर नाबालिग के जिस्म का करने लगी सौदा, पुलिस की गिरफ्त में आई आरोपी महिला…

खैरागढ़ में प्रचार को लेकर मुख्यमंत्री ने बताया कि आज दो रोड शो है, कल के बाद डोर टू डोर प्रचार होगा. खैरागढ़ में जो स्थिति को देखते हुए भाजपा ने वहां पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं खैरागढ़ में साड़ी और दारू बांटने के आरोप पर कहा कि वह आरोप लगाते रहते हैं. मामा जी आए थे उन्होंने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. उनके यहां बहुत भ्रष्टाचार है, यहां भ्रष्टाचार पर कार्रवाई होती है. इसके साथ शासकीय कर्मचारियों की हड़ताल पर उन्होंने कहा कि जब महंगाई भत्ते की बात हुई थी, तो मैंने कहा था कि बहुत जल्दी उन्हे खुशखबरी मिलेगी.