रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गैर बीजेपी शासित राज्यों में केंद्रीय जाँच एजेंसी के छापों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि अब महाराष्ट्र में छापे नहीं पड़ेंगे. अब वहां से आईटी, ईडी और सीबीआई के दफ्तर उठकर झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, राजस्थान या साउथ के राज्यों में जाएंगे. वहां कोई कार्रवाई नहीं होगी.

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा में जांच एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले 8 साल में मोदी सरकार के दौरान एक भी बीजेपी के नेता के यहां केंद्रीय एजेंसी के की कोई कार्रवाई नहीं हुई. ईडी, आईटी, सीबीआई, डीआरआई, इन सबका केंद्र सरकार दुरुपयोग कर रही है. इसके जरिए पक्ष और विपक्ष के नेताओं को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है.

मुख्यमंत्री ने इसे लोकतंत्र के लिए घातक बताते हुए कहा कि मीडिया को नियंत्रित किया जा रहा है, नेताओं को नियंत्रित किया जा रहा है, राजनीतिक दलों को नियंत्रित किया जा रहा है. यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक