रायपुर। पेट्रोल-डीज़ल पर एक्साइस ड्यूटी घटाने के मामले में केंद्र पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक उपचुनाव हारने से इनकी अक्ल ठिकाने आ गई है. जनता ने इन्हें सबक सिखाया, जनता सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल 30 रुपए बढ़ाकर 5 रुपए कम करके वाहवाही लूट रहे हैं, यूपीए सरकार की तरह एक्साइज ड्यूटी 30 रुपए से घटाकर 9 रुपए करके केंद्र सरकार दिखाए.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में रमन सरकार के दौरान जो टैक्स तय किए गए थे, हमारी सरकार ने उसमें ना एक रुपया बढ़ाया है, और ना ही एक रुपया घटाया है. बीजेपी शासित राज्यों में पेट्रोल-डीज़ल की लगातार कटौती किए जाने के सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा कि कीमत घटाई है तो ऐसे राज्य नोटिफ़िकेशन दिखा दें. दिवाली की छुट्टी थी और बग़ैर नोटिफ़िकेशन कटौती कैसे हो सकता है.