रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का 85वां महाधिवेशन संपन्न हो गया है, लेकिन सियासी घमासान उफान पर है. इन सबके बीच राष्ट्रीय नेताओं का स्वागत एक खास माला से किया गया, जिसे लेकर सियासी बाजार गर्म है. बताया जा रहा है कि यह माला सोने की है. ऐसे में सीएम भूपेश बघेल ने BJP को पर तीखा तंज कसा है. साथ ही उन्होंने माला की सच्चाई भी बताई.

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि “झूठ बोलो, बार-बार झूठ बोलो, जितना ज़ोर से बोल सकते हो, उतना बोलो”.. इस सूत्र पर चलने वाले इस अनमोल तोहफे का भी अपमान कर रहे हैं.

सीएम भूपेश बघेल ने साथ ही प्रकृति पुत्रों/पुत्रियों की कला और #छत्तीसगढ़ की संस्कृति का भी. आख़िर छत्तीसगढ़ के लोगों, यहाँ की संस्कृति से भाजपा को इतनी नफ़रत क्यों है?

साथ ही सीएम बघेल ने लिखा था कि भाजपा की दिक्कत ही यही है कि वह न छत्तीसगढ़ को समझती है और न उसकी परंपराओं को. और मुहावरा है कि ‘सावन के अंधे को हरा ही हरा दिखता है’ ठीक वैसे ही ‘अडानी के मित्रों को सोना ही सोना दिखता है’.

कैसे बनती है माला ?

सीएम भूपेश बघेल ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने माला की सच्चाई बताई है. कैसे माला बनती है और किन सामग्रियों से बनती है. माला बांस और घास से मिलाकर बनाई गई है. यह माला आम नहीं बल्कि बेहद खास है. सुनहरे रंग में नजर आ रहे इस माला को पहनकर कांग्रेसी दिग्गज भी खुश नजर आए थे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus