नेहा केशरवानी, रायपुर। भाजपा ने धान खरीदी को लेकर भूपेश सरकार पर निशाना साधा है. पिछले दिनों भाजपा ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार धान खरीदी के लिए 51 हजार करोड़ रुपये दे रही है, लेकिन राज्य सरकार केवल 11 हजार करोड़ रुपये देकर पूरा क्रेडिट ले रही है. इस पर सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर पलटवार किया है.

सीएम ने कहा कि बीजेपी झूठ फैलाने की मशीन है. उन्होंने कहा कि ‘कल भी मैंने सदन में कहा कि धान खरीदने के लिए केंद्र सरकार पैसा नहीं देती है और आज तक ये व्यवस्था है’. उन्होंने कहा कि एफसीआई (FCI) जिस तरह से पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश से गेहूं और चावल खरीदता है, उसी तरह हमसे भी खरीदे, तो हम भी पूरा क्रेडिट उनको दे देंगे.

हर जितना उत्पादन करते हैं FCI हमसे उतना नहीं खरीदती- सीएम

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार गारंटी देती है और मार्कफेड उसके अगेंस्ट में लोन लेती है. इसके बाद उन पैसे से धान खरीदा जाता है. जब हम मिलिंग करके चावल जमा करते हैं तब भारत सरकार हमें पैसा देती है. आज हमारा झगड़ा इस बात का है कि हम जितना उत्पादन धान का करते हैं उतना धान एफसीआई (FCI) हमसे नहीं लेती. कभी वो अरवा चावल खरीदने की बात करते हैं तो कभी उसना चावल. उन्होंने कहा कि FCI मीलींग चार्ज, ट्रांसपोर्ट चार्ज देती है, लेकिन धान खरीदने के लिए पैसा नहीं देते.

अन्नदाता सब जानते हैं – सीऐम भूपेश

बघेल ने कहा कि 2014 के बाद से देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी और प्रदेश में भी रमन सिंह ही मुख्यमंत्री थे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे. जब सब कुछ भारत सरकार कर रही है तो 10 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी क्यों किया और फिर उसे बढ़ाकर 15 क्विंटल क्यों किया गया? उन्होंने कहा कि ये लोग कितना भी झूठ बोल लें, छत्तीसगढ़ के जो हमारे अन्नदाता हैं वह सब जानते हैं. उनका धान कौन खरीद रहा है, कौन उसको राजीव गांधी न्याय योजना के तहत लाभान्वित कर रहा है, यह जनता जानती हैं किसान जानते हैं.

इसे भी पढ़ें : राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में शामिल हुए CM बघेल, कहा – जल्द ही रायपुर में बनेगा देश का 16वां स्वामी विवेकानंद स्मारक