रायपुर। केंद्र सरकार ने हाल ही में पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमतों में कटौती की, जिसमें पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 5-10 रुपये कम कर दिए, जिसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने आज फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हरियाणा-हिमाचल उपचुनाव हारे तो 5-10 रुपये दाम कम किए हैं, अगर UP हारेंगे तो UPA के दाम पर आ जाएंगे.

CM बघेल का UP दौरा: केंद्रीय मंत्रियों का घमंड सातवें असमान पर, उनके पास मंत्रियों से मिलने का वक़्त नहीं, अब उनके जाने के दिन आ गए हैं- मुख्यमंत्री बघेल

दरअसल, सीएम भूपेश बघेल को कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश चुनाव में पार्टी का वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. ऐसे में उनके पास संगठन और पार्टी की चुनावी मशीनरी से समन्वय की बड़ी जिम्मेदारी है. इसी को लेकर सीएम भूपेश बघेल एक बार फिर दौरा में जा रहे हैं. UP जाने से पहले उन्होंने केंद्र सरकार के मंत्रियों पर जमकर बरसे.

BREAKING: CM भूपेश के पिता नंदकुमार बघेल की बिगड़ी तबीयत, रायपुर शिफ्ट करने की तैयारी

इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी हरियाणा और हिमाचल के उपचुनाव में हारे तो 5-10 रुपये दाम कम किए, अगर यूपी में हारेंगे तो यूपीए के दाम पर आ जाएंगे. साथ ही भूपेश बघेल ने सेस हटाने की मांग की है. भूपेश ने कहा कि एक्साइज ड्यूटी यूपीए सरकार की दरों पर ले आए. पेट्रोल में 9 रुपये और डीजल में 3.56 रुपया इस दर पे ले आए. भूपेश ने कहा ये व्यापारी जैसा व्यवहार है.

2 हत्याओं पर सियासत और सवाल: दिग्विजय का CM शिवराज पर हमला, कहा- गैंग्स ऑफ वासेपुर; के बाद MP में चल रहा गेम्स ऑफ मंडला…

सीएम ने कहा कि आप पहले 30-35 रुपया बढ़ा दो और फिर 5-10 रुपया कम कर दो, फिर कहो छूट दे देंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का इस्पात मंत्री पीयूष गोयल दो दिन से फ़ोन नहीं उठा रहे हैं. मंत्री अमरजीत भगत को भी मिलने का वक़्त नहीं दिया. इनके पास मंत्रियों से बात करने का वक़्त नहीं है. अब इनके जाने का समय आ गया है.

सीएम ने कहा कि भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों को वेतन समझौते के मुताबिक वेतन ना मिलने पर बात करना चाहते थे, लेकिन इस मसले पर दुर्ग जिले के भाजपा नेता सरोज पांडेय, प्रेम प्रकाश पांडेय और विजय खामोश हैं. इसको लेकर भी सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी के नेताओं पर सवाल उठाए हैं.

वहीं सिकन्दर के योगी आदित्यनाथ के अतथ्यात्मक बयान पर भूपेश बघेल ने नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि इतिहास में जीना नहीं चाहिए, इतिहास में जो हुआ वर्तमान को सीखना चाहिए, उसे आगे बढ़ाना चाहिए. इनका इतिहास का ज्ञान कैसा है, इससे समझा जा सकता है कि प्रधानमंत्री बिहार जाते हैं और तक्षशिला को बिहार का बता देते हैं.

जब गोरखपुर जाते हैं तो क्या गोरखनाथ और कबीर जी सत्संग किया करते थे. ऐसी बातें करते हैं, जो कहीं मैच नहीं करती. लोगों को गुमराह करने करने के लिए इतिहास की बात करते हैं. भाजपा के पूरी धान खरीदी पर प्रस्तावित प्रदर्शन पर बघेल ने कहा कि भाजपा को लड़ाई लड़नी चाहिए कि उसना केंद्र क्यों नहीं ले रही. इसे क्यों बंद कर दिया गया.

सीएम भूपेश बघेल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बैठक को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बैठक में राज्य की ओर से विभिन्न मांग की गई है, जिसमें छत्तीसगढ़ को धान से एथेनॉल बनाने की अनुमति दी जाए. राज्य से उसना चावल न लेने के निर्णय पर पुनर्विचार किया जाए. छत्तीसगढ़ के हिस्से की कोल पैनॉल्टी 4140 करोड़ रूपए वापस लौटाने का अनुरोध किया. पेट्रोल-डीजल पर सेस कम किया जाए. उन्होंने इस बात को नोट किया है.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला