रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. मुख्यमंत्री ने चुनाव से पहले पीओके में सैन्य कार्रवाई करने पर केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार सेना के नाम पर राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि सेना का काम देश को सुरक्षा देना है. उसी कारण से हम सब सुरक्षित हैं. किसी भी तरह सेना का राजनीति करण नहीं होना चाहिए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह बयान झारखंड और उत्तरप्रदेश दौरे पर रवाना होने से पहले रायपुर एय़रपोर्ट पर दी. बता दें कि पाकिस्तान के हमले का जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने पीओके में धुआंधार बमबारी कर 3 आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया है. जिसमें कई आतंकी और सैनिकों की मारे गए है. भारत ने यह कार्रवाई ठीक हरियाणा, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव और कई राज्यों में उपचुनाव के पहले की है.

राज्योत्सव में सोनिया गांधी को बुलाने की तैयारी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्योत्सव में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आमंत्रित करेंगे. कोशिश होगी कि वह छत्तीसगढ़ जरूर आएं. बता दें कि छत्तीसगढ़ के 19वें स्थापना दिवस के अवसर पर राज्योत्सव की तैयारी जोरों पर हैं. एक नवंबर को राज्योउत्सव दिवस के तौर पर मनाया जाता है.

गोडसे को लेकर भाजपा पर हमला

भाजपा के गांधी पदयात्रा पर सीएम बघेल ने कहा कि भाजपा एक तरफ गांधी को अपनाने की कोशिश करती है, लेकिन गोडसे मुर्दाबाद नहीं बोलती. गांधी और गोडसे की विचारधारा एक साथ नहीं चल सकती है. पदयात्रा में भाजपाई गोडसे मुर्दाबाद बोलेंगे कि नहीं यह बताना चाहिए.

स्थानीय लोगों को रोजगार देना हमारी प्राथमिकता

बस्तर में ऑनलाइन टेंडर की जगह मैनुअल टेंडर के निर्णय पर कहा बघेल ने कहा कि यह बस्तर क्षेत्र के लिए है. जहां मैनुअल टेंडर किया जाएगा. छोटे टुकड़ों में टेंडर कर 50 लाख तक वर्क आर्डर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसका मुख्य कारण यह है कि लोग ऑनलाइन टेंडर ले लेते हैं लेकिन काम नहीं करते है. दूसरी बात वहां के स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है. बस्तर के युवाओं को रोजगार नहीं देंगे तो समस्या बढ़ेगी. छोटे ठेके के माध्यम से उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. वहां के लोगों को काम मिल सके इसलिए यह निर्णय लिया गया है. जहां तक बात भ्रष्टाचार की है भ्रष्टाचार तो भारतीय जनता पार्टी ने किया था. पूर्व मुख्यमंत्री ने इसे स्वीकार भी किया था.

गणेश शंकर विद्यार्थी ने पत्रकारिता को दी नई ऊंचाई

मुख्यमंत्री ने दो राज्यों के दौरे पर कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी ने पत्रकारिता को नई ऊंचाई दी है. सामाजिक समरसता के लिए उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी. उनकी स्मृति में कार्यक्रम रखा गया उसमें शामिल होने जा रहा हूं. झारखंड में भी एक कार्यक्रम में शामिल होना है. बता दें कि किदवई नगर में आयोजित अभिनंदन समारोह और शाम 5 बजे लाजपत भवन लॉन मोतीझील में आयोजित ‘शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जयंती समारोह में शामिल होंगे.