महासमुंद. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को महासमुंद जिले के पर्यटन स्थल सिरपुर स्थित गंधेश्वर मंदिर पहुंचकर दर्शन किए. जिसके बाद उन्होंने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शिरकत की. इसके बाद सीएम ग्राम पंचायत शेर में भी भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत आम जनता से मुखातिब हुए. इस दौरान सीएम ने यहां लोगों को कई सौगातें दीं. इस बीच मुख्यमंत्री ने पैरा दान के लिए भी अपील की और खेतों में पैरा के अवशेषों को जलाने पर नाराजगी भी जाहिर की. मुख्यमंत्री ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के संचालन से जुड़े लोगों से चर्चा की. इसके अलावा योजनाओं के लाभार्थियों से फीड बैक भी लिया.
सिरपुर में सीएम की घोषणा-
- सिरपुर में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की स्थापना
- ग्राम पासिद में हाई स्कूल की स्थापना
- तुमगांव को उप तहसील दर्जा
- तुमगांव से महासमुंद सड़क चौड़ीकरण की स्वीकृति
- तुमगांव में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल
- महासमुंद शहर के बाहर बस स्टैण्ड बनाने की घोषणा
- बावनकेरा से रामाडबरी तक सड़क निर्माण की घोषणा
ग्राम शेर में मुख्यमंत्री की घोषणाएं-
- ग्राम शेर में विद्युत उप केन्द्र की स्थापना.
- ग्राम शेर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा.
- हायर सेकेंडरी स्कूल के लिये भवन का निर्माण.
- महासमुंद में अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की स्थापना.
- महासमुंद में स्वामी आत्मानंद स्कूल जाने वाले मार्ग का निर्माण.
- महासमुंद में एथलेटिक और फुटबाल ग्राउण्ड का निर्माण.
- जामली से सिरगिडी 3 किमी सड़क का डामरीकरण.
- वहीं इसके बाद सीएम ने महासमुंद नगर में लगभग 90 करोड़ की लागत से बने तुमगांव ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया.
इसे भी पढ़ें :
- 16 दिसंबर से जन शिकायत सुनवाई फिर से शुरू… ओडिशा के सीएम मोहन माझी की घोषणा
- संभल डीएम और एसपी की बड़ी कार्रवाई, सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में मारा छापा
- ओडिशा में खोले जाएंगे 8 नए केंद्रीय विद्यालय
- वन रक्षक भर्ती के लिए दौड़ लगाते समय बिगड़ी अभ्यर्थी की तबीयत, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत…
- CM आतिशी ने दी जानकारी; कब मिलेंगे दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के 1000 रुपये