संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. गुरु घासीदास जी की जयंती रविवार को प्रदेश में धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जयंती कार्यक्रम में शामिल होने लालपुर धाम पहुंचे. जहां समाज के पदाधिकारियों के अलावा मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं ने सीएम का भव्य स्वागत किया. इस दौरान मुख्य रूप से सीएम के अलावा मंत्री शिव डहरिया, लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह, मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह के अलावा समाज के सैकड़ों पदाधिकारी और अन्य लोग शामिल थे.

इस अवसर पर सीएम बघेल ने कहा कि गुरु घासीदास जी के मनखे मनखे एक समान संदेश का पालन सबको करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम खड़ाऊ को नमन करते हैं, जैतखंभ को नमन करते हैं, गुरुगद्दी को नमन करते हैं, ये परंपरा जारी है.

सीएम की घोषणाएं

कार्यक्रम के दौरान सीएम ने प्रदेश में छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए एक हजार करोड़ रुपए देने की घोषणा की. जिसमें शालाओं और आश्रमों के उन्नयन और रंगरोगन किया जाएगा. इसके साथ ही सीएम ने आईटीआई के विकास के लिए 1200 करोड़ रुपए के अलावा लालपुर धाम के विकास के लिए एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की.