रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को बिलासपुर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल हुए. उनके साथ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी थे. उन्होंने नव दम्पति को सुखद वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया. इस दौरान सीएम ने दूल्हे को हल्दी भी लगाई.
मुख्यमंत्री जब इस कार्यक्रम में पहुंचे तो साफा बांधने वाले बिलासपुर के कलाकार ने चंद सेकेंड में मुख्यमंत्री के सिर पर साफा बांध दिया. इसके बाद बिल्कुल बारातियों के ठाठ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री अमरजीत भगत नजर आए. कुछ देर बाद सीएम भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू मंडप में बैठे वर-वधू के पास पहुंचे और उन्हें आशीर्वाद दिया.
इसे भी पढ़ें : अक्ति तिहारः सीएम बघेल ने ट्रैक्टर चलाकर धान बोआई की परंपरा निभाई, जैविक खेती को बढ़ावा देने माटी पूजन दिवस महाअभियान का किया शुभारंभ
एनएसयूआई में राष्ट्रीय पदाधिकारी हैं आदित्य
मंत्री अमरजीत भगत के बेटे आदित्य भगत एनएसयूआई में राष्ट्रीय पदाधिकारी हैं. रायपुर की शालिनी नाम की युवती से इनकी शादी हो रही है. शालिनी लेखन के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं. शालिनी का परिवार रायपुर में ही रहता है. दो दिनों से शादी की कई रस्में की जा रही हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक