रायपुर- देश भर के सीमा चेकपोस्ट पर होने वाली अवैध वसूली और परिवहन में होने वाली असुविधा को दूर करने के लिए केंद्रीय भूतल एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के आव्हान पर छत्तीसगढ़ में बैरियर हटाया गया था. अब फिर से बैरियर शुरू करने की मांग की जा रही है. इसे पूर्व परिवहन मंत्री राजेश मूणत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर और कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार के अवैध वसूली अभियान का हिस्सा बताया है. उन्होंने कहा है कि जब से कांग्रेस की सरकार आई है, हर तरह से अवैध कमाई जारी है. अब तो हद हो गई कि ट्रांसपोर्टरों के जरिए यह मांग करवाई जा रही है कि राज्य की सीमा पर फिर से बैरियर लगाए जाएं.

कमाल की बात यह है कि अवैध कमाई शुरू करवाने के लिए ट्रांसपोर्टरों के जरिए या तर्क दिया जा रहा है कि सीमा पर बैरियर हट जाने से अवैध परिवहन हो रहा है, ओव्हर लोडिंग हो रही है. जबकि हकीकत यह है कि अवैध परिवहन सहित तमाम तरह की टैक्स चोरी पर रोक लगाने के लिए ही यह व्यवस्था की गई थी कि जहां से माल निकलेगा और जहां माल जाएगा, वहां संबंधित करों का सीधा भुगतान होगा और किसी तरह की अवैध वसूली नहीं होने पायेगी. लेकिन कांग्रेस की सरकार ने सीमा पर फिर से अवैध वसूली का रास्ता खुलवाने के लिए जिस तरह का खेल ट्रांसपोर्टरों के जरिए खेला है, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस जिस तरह पूर्व में दशकों तक इंस्पेक्टर राज के जरिए अवैध वसूली करवा कर अपना घर भरती रही है, उसी संस्कृति को भूपेश बघेल फिर से आबाद करना चाहते हैं.

कांग्रेस ने हमेशा से हर रास्ते से अवैध वसूली जमाखोरी भ्रष्टाचार के मामले में इतिहास रचा है. तीनों लोकों में भ्रष्टाचार का कीर्तिमान रचने वाली कांग्रेस का सूबेदार भूपेश बघेल सत्ता में आते ही किस तरह अवैध वसूली के रास्तों पर चल निकला है, यह छत्तीसगढ़ की जनता देख रही है और समझ रही है. भाजपा राज में अवैध वसूली के जिस धंधे को बंद किया गया, उसे ट्रांसपोर्टरों से चंदा लेकर भूपेश सरकार फिर से शुरू करना चाहती है तो इसका सीधा-सीधा मतलब यह है कि कांग्रेस को फायदा पहुंचाने वाले ट्रांसपोर्टरों का हर तरह का माल बिना किसी रोक-टोक के छत्तीसगढ़ की सीमा के पार जाएगा और बाकी ईमानदार कारोबारियों को तब तक रोका जाएगा जब तक कि वे भूपेश बघेल टैक्स न चुका दें. मूणत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में रेत से लेकर सीमेंट तक और शराब के ओवर रेट के जरिए चुनावी चंदा बटोरने वाली भूपेश सरकार अब छत्तीसगढ़ की सीमाओं पर बैरियर के जरिए लूट मचाने के लिए ताना-बाना रच रही है जो कि इस सरकार के चरित्र का सीधा सीधा चेहरा दिखा रहा है.

इसे भी पढ़े-राज्य की सीमाओं पर चेकपोस्ट शुरु करने की मांग, अकबर से बोले ट्रांसपोर्टर्स- बैरियर न होने से ओवरलोडिंग, रोड टैक्स और ई-बे बिल की चोरी बढ़ी