![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अनुसूचित जाति वर्ग के हित में तत्परता से कार्रवाई और उनसे संबंधित नीति विषयक मामलों में अनुशंसा के लिए अनुसूचित जाति सलाहकार परिषद् के गठन का निर्णय लिया है. इस परिषद के गठन का उद्देश्य छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति वर्ग की बेहतरी और उनके जीवन स्तर में तेजी से सकारात्मक बदलाव लाना है. उन्हें शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है.
इस परिषद् के गठन से राज्य में अनुसूचित जाति वर्ग के हित में संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए सार्थक सलाह-मशविरा मिलने के साथ ही बेहतर मॉनिटरिंग हो सकेगी. परिषद की अनुशंसा के आधार पर शासन-प्रशासन को अनुसूचित जाति वर्ग की बेहतरी के लिए आवश्यक सुधार के फैसले लेने में मदद मिलेगी. परिषद् में इस वर्ग के चुने हुए प्रतिनिधि सदस्य समाज की स्थिति एवं समस्याओं के निराकरण में सहभागी बनेंगे. इससे अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याणकारी कार्यक्रमों के संचालन में आसानी होगी.
यहां यह उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य में अनुसूचित जनजाति से संबंधित विषयक पर अनुशंसा के लिए छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति सलाहकार परिषद का गठन पूर्व में ही हो चुका है. इसी तर्ज पर छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति सलाहकार परिषद का गठन किए जाने प्रक्रिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप शुरू कर दी गई है. इस परिषद् में वर्ग विशेष की समस्या, आवश्यकता पर विचार किया जाएगा. वहीं अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण संबंधी निर्णय लिए जाएंगे.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री इसके अध्यक्ष होंगे तथा भारसाधक मंत्री उपाध्यक्ष होंगे. परिषद में कुल 20 सदस्य होंगे, जिसमें राज्य विधान सभा में अनुसूचित जाति के कम से कम 05 निर्वाचित सदस्य होगे. शेष सदस्य राज्य शासन द्वारा मनोनीत होंगे. भारसाधक सचिव छत्तीसगढ़ शासन, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग इस परिषद् के सचिव के रूप में कार्य करेंगे.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/09/image9-3.jpg?w=1024)
इसे भी पढ़िए…
- कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर से, 12 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होते हुए 3500 किमी की दूरी तय करेंगे कांग्रेसी…
- कैच छोड़ने के बाद Arshdeep Singh हो रहे ट्रोल, लोग कहने लगे खालिस्तानी, समर्थन में आए ये दिग्गज …
- सियासतः राहुल गांधी के बयान को लेकर बचाव में उतरी कांग्रेस, राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी बोली- आटा, तेल लीटर में तौला जाए या किलो में, भाव तो सबको है पता
- BREAKING: CM Hemant Soren ने हासिल किया विश्वास मत, BJP ने सदन से किया वॉकआउट, जानिए पक्ष में पड़े कितने वोट ?
- अजीबो-गरीब मामला: मोनिका से राजवीर बनी छात्रा, विश्वविद्यालय में लिंग और नाम परिवर्तन करने दिया आवेदन, नियमों में उलझा प्रबंधन
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक