यशवंत साहू, भिलाई। रिसाली में आयोजित साहू समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ी में बात करने पर लोगों के बीच में हिचक नहीं है. यह छत्तीसगढ़ संस्कृति को बढ़ावा देने का ही नतीजा है. इसके साथ ही उन्होंने समाज के लोगों को भरोसा दिलाया कि भविष्य में कर्मा माता के नाम को विशेष सम्मान दिया जाएगा.

आज तहसील साहू संघ रिसाली की ओर से युवक-युवती परिचय एवं स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू उपस्थित थे. भूपेश बघेल ने सम्मेलन में मौजूद समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य चार चरणों द्वारा अपना जीवन व्यतीत करता है, जिसमें गृहस्थ जीवन का विशेष स्थान है. यह व्यक्ति को परिपूर्ण करने के लिए एक आवश्यक तत्व है. गृहस्थी, समाज के निर्माण का मूल आधार है जो इंसानों के मध्य आपस में संबंध स्थापित कराती है.

उन्होंने सामाजिक सुधार आर्थिक संपन्नता और शिक्षा की गुणवत्ता पर शासन द्वारा चल रहे कार्य से उपस्थित जनता को अवगत कराते हुए कहा कि आज शासन की संस्कृति संरक्षण का ही नतीजा है कि लोग आज छत्तीसगढ़ी में बात करने से हिचकते नहीं हैं. उन्होंने आने वाले समय में कर्मा माता के नाम को विशेष सम्मान देने की बात भी कही.

सामाजिक समरसता को बताया सबसे बड़ी पूंजी

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इस अवसर पर समाज के लोगों को संबोधित किया शहरी परिवेश, ग्रामीण परिवेश, शिक्षित, दिव्यांग और सभी स्तर के युवक-युवतियों के लिए एक मंच उपलब्ध कराने के लिए साहू समाज की प्रशंसा की. उन्होंने किसी भी समाज के लिए सामाजिक समरसता को सबसे बड़ी पूंजी बताया और कर्मा जयंती को सार्वजनिक अवकाश दिवस की सूची में शामिल करने पर मुख्यमंत्री को आभार प्रकट किया.

पढ़े-लिखे युवक-युवतियों ने दिया परिचय

सम्मेलन में साहू समाज के युवक-युवतियों ने अपना और अपने परिवारिक परिवेश का परिचय दिया गया. इस दौरान बच्चों और युवाओं ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. मुख्यमंत्री की उपस्थिति में भीखम साहू को दानवीर भामाशाह सम्मान और उषा साहू को उत्कृष्ट महिला कार्यकर्ता का सम्मान किया गया. इस अवसर पर साहू समाज दुर्ग के जिलाध्यक्ष राजेश साहू, कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष अश्वनी साहू, क्रेडा प्राधिकरण के सदस्य विजय साहू, कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष तुलसी साहू, हरिद्वारिका साहू, संतोष कुमार साहू सहित अन्य विशिष्ट अतिथिगण उपस्थित थे.