रायपुर. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने नागरिकता संशोधन बिल को लेकर कांग्रेस पर झूठा प्रचार करने का आरोप लगाया है. उसेंडी ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल को लेकर कांग्रेस के नेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झूठ, भ्रम और नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं. भाजपा अध्यक्ष उसेंडी ने कहा कि इस बिल से पड़ोसी देशों के प्रताडि़त अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता देना वसुधैव कुटुम्बकम् की भारतीय अवधारणा के अनुकूल है.
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा इस बिल को अराजकता फैलाने वाला बताए जाने पर उसेंडी कहा कि साम्प्रदायिक तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को पहले अपने शासनकाल को झांक लेना चाहिए कि दंगा, लड़ाई-झगड़ा कराके देश को अराजकता के दौर में लाने, सन् 84 में सिख दंगों में हजारों सिखों को मौत के घाट उतारने व आपात काल लागू करने का काम कांग्रेस ने किया था.
कांग्रेस ने पहले जैसे कर्म किए हैं, उसकी सोच अब भी वैसी ही है. वह आज भी अराजकता फैलाने का काम कर रही है. उत्तर-पूर्वी राज्यों में कांग्रेस वही आग लगाकर वोटों की राजनीति करके अपनी रोटी सेंक रही है.
उसेंडी ने कहा कि सीएम भी कांग्रेस द्वारा फैलाई उन्हीं अफवाहों को दोहरा रहे हैं, जिसके कारण असम आज परेशान है. भाजपा की नरेन्द्र मोदी की सरकार शरणार्थी बंधुओं-बहनों को नागरिक यंत्रणा से मुक्त कर एक भातीय नागरिक की हैसियत से सम्मानित जीवन जीने का अधिकार दे रही है, तो कांग्रेस को अपनी राजनीतिक जमीन खिसकती नजर आ रही है.
उसेंडी ने नागरिकता संशोधन बिल को साम्प्रदायिक नजरिए से देखने के कांग्रेसी दृष्टिकोण की आलोचना करते हुए सवाल किया कि क्या सिर्फ मुस्लिम समुदाय का ही विचार करके धर्म निरपेक्षता की शब्दावली गढ़ी जा सकती है? पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के प्रताडि़त हिन्दुओं ने भारत में शरण ली है तो उन्हें नागरिकता मिलने से कांग्रेस के नेता बिलबिला क्यों रहे हैं? भाजपा ने इस बिल में कहीं भी भारतीय मुसलमानों को परेशानी में डालने वाला तो कोई प्रावधान रखा ही नहीं है. यह बिल किसी की नागरिकता छीनने नहीं बल्कि प्रताडि़त-पीडि़त लोगों को भारत की नागरिकता देने के लिए है.