रायपुर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दो दिवसीय भारत यात्रा को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वे चुनाव प्रचार के लिहाज से आ रहे हैं, जिससे उन्हें अमरीका में भारतीयों का वोट मिल सके.

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत यात्रा पर आ रहे हैं. दो दिवसीय प्रवास के दौरान उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इंवाका और दामाद जेरेड कुशनेर के साथ एक शिष्ट मंडल भी आएगा. दल पहले अहमदाबाद पहुंचेगा, जहां नवनिर्मित भारत के सबसे बड़े मोटेरा स्टेडियम का लोकार्पण करने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

अहमदाबाद के बाद ट्रंप अपनी पत्नी के साथ आगरा जाएंगे जहां वे ताजमहल घूमेंगे. इसके बाद वे दिल्बाली के लिए रवाना हो जाएगा. 25 फरवरी को डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी का राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया जाएगा. इसके बाद महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने राजघाट जाएंगे, इसके बाद हैदराबाद हाउस में मोदी और ट्रंप के बीच वार्ता होगी.