सुप्रिया पांडेय, रायपुर। जशपुर में रविवार को कांग्रेसियों के बीच हुए विवाद को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि जो चीजें छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने स्पष्ट कर दिया उसके बाद भी बार-बार सवाल उठाकर माहौल खराब करना नहीं चाहिए. जो घटनाएं घटी उसको टाला जा सकता था, ऐसा नहीं होना था.

उत्तर प्रदेश के प्रवास पर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दो दिवसीय कार्यक्रम है, विभिन्न सामाजिक संगठनों से चर्चा होगी. हिमाचल प्रदेश का दौरा भी है, वहां चुनावी सभा संबोधित करना है. 27 की शाम वापस लौट आऊंगा. 28 को आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होना है.

इसे भी पढ़ें : रायपुर-दुर्गः बेडरूम में पति-पत्नी ने बनाया चेंबर… यहां छिपाते थे शराब… आबकारी टीम छापा मारने पहुंची तो पत्नी बोली-पति सब्जी बेचने गया है

वहीं आदिवासी नृत्य महोत्सव को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी तैयारी पूरी है. आदिवासी नृत्य महोत्सव के पहले दिन झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन शामिल होंगे. इसके अलावा अधीर रंजन चौधरी समेत अन्य नेताओं से भी लगातार संपर्क में हैं, उनके आने की सूचना भी है.