बिलासपुर। मरवाही उप चुनाव को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि कांग्रेस वहां से जीत दर्ज करेगी. उन्होंने मरवाही को कांग्रेस का गढ़ बताते हुए कहा कि जोगी जैसों के कारण कांग्रेस 15 साल सत्ता से बाहर थी.

निजी दौरे पर बिलासपुर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ भवन में कुछ देर रुके. इस दौरान मीडिया से चर्चा में में उन्होंने कहा कि मरवाही का चुनाव महत्वपूर्ण चुनाव है. कांग्रेस वहां से जीत दर्ज करेगी. इस दौरान उन्होंने संसदीय सचिव की नियुक्ति को लेकर भाजपा के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम पहले ही मितव्ययिता से काम कर रहे हैं. जिम्मेदारी देंगे तो लोग अच्छे से काम करेंगे. बीजेपी सफेद हाथी बता रही है, तो उनके समय मे कौन सा हाथी था, इसलिए उनको बोलने का अधिकार नहीं है.

नेता प्रतिपक्ष के लॉ एण्ड ऑर्डर पर सवाल उठाए जाने पर सीएम ने पर कहा कि यूपी में पुलिस के आठ जवान मारे गए, जबकि हमारे यहां एटीएम की घटना घटी और दस घंटे में अपराधियों को पकड़ लिया गया. बीजेपी अपना शासन काल याद करे. सीएम बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सवाल किया. उन्होंने कहा कि चीन में सैनिक कैसे मारे प्रधानमंत्री को इसको बताना चाहिए. राहुल गांधी लगातार पूछ रहे हैं. जब चीन में कुछ नही हुआ तो प्रधानमंत्री मंत्री को लद्दाख जाने की जरूरत क्यों पड़ी.