रायपुर। नौकरी के लिए इंतजार नहीं करना, स्वावलंबी बनना है. गांधी जी के रास्ते पर चलना होगा. युवा हमारी ताकत हैं, उन्हें सही दिशा और अवसर देने की जरूरत है. इसके लिए सामूहिक और संगठित प्रयास की जरूरत है. यह बात महात्मा गांधी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं के लिए कही.
शहीद स्मारक भवन में ‘गांधी, युवा और नए भारत की चुनौतियां’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज़ का दिन महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को याद करने का दिन है. गांधी जी ने कर्म और श्रम का सम्मान किया, इसे उनकी आत्मकथा ‘सत्य के प्रयोग’ से समझा जा सकता है. स्वावलंबी बने, हमारी ऋषि परम्परा और गांधी जी की यही सीख है. उन्होंने ऐसे कामों को भी सम्मान दिलाया जो कभी घृणित समझे जाते थे.
छत्तीसगढ़ में हो रहा श्रम का सम्मान
संगोष्ठी में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं गांधी जी ने गरीबी के चलते वस्त्र का त्याग किया. मैं मानता हूं उन्होंने अपनी आवश्यकता न्यूनतम रखी ये हिंदुस्तान की परंपरा भी रही है. किसी व्यक्ति की जितनी ज्यादा आवश्यकता होगी वो उतना परेशान रहेगा. श्रम का सम्मान छत्तीसगढ़ में हो रहा है. आज युवा देश के लिए समस्या बन गए है, जबकि ये हमारी ताकत है. युवाओं को आगे बढ़ने के लिए सही दिशा देना होगा.
वोट का जरिया बन गई गाय
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि देश में गाय वोट का जरिया बन गई है, जबकि हम गाय की सेवा कर रहे हैं. देश में खाद बनाने की फैक्ट्री कम है. हमारे छत्तीसगढ़ में साढ़े 8 हजार खाद बनाने की फैक्ट्रियां हैं. गांव-गांव में गौठान बनाकर हम जैविक खाद बनाने का काम कर रहे हैं. हम अपनी संस्कृति अपने जमीन से जुड़े हैं.
व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से बचें
उन्होंने कहा कि गांधी जी ने देश को बहुत कुछ दिया है. लेकिन गांधी जी को तीन गोलियां दी गई, उन्होंने ‘हे राम’ कहते हुए अपने प्राण त्याग दिए. गूगल आंटी बहुत जानकारियां देती है. मगर व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से सबको बचना चाहिए. यह नेहरू जी को भी मुसलमान बना देता है. गूगल आंटी पर भरोसा करिए, लेकिन व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से बचना चाहिए.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक