रायपुर. भारत सरकार ने 1988 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस रवि सिन्हा को नया रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R&AW) का प्रमुख नियुक्त किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नए RAW चीफ की नई जिम्मेदारी मिलने पर रवि सिन्हा को फोन पर बधाई दी है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि ‘छत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर आईपीएस ऑफिसर और वर्तमान में केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर सेवा दे रहे रवि सिन्हा को भारत सरकार द्वारा अनुसंधान और विश्लेषण विंग (RAW-रॉ) चीफ नियुक्त किया गया है. श्री रवि सिन्हा से आज दूरभाष पर बातचीत कर उन्हें नए दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी.’
इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ कैडर के IPS रवि सिन्हा को मिली अहम जिम्मेदारी, बनाए गए R&AW के मुखिया…
बता दें कि रॉ भारत की अन्तरराष्ट्रीय गुप्तचर संस्था है, जो सीधे पीएमओ के अधीन काम करता है. सितम्बर 1968 में गठित यह संगठन का मुख्य कार्य जानकारी एकत्रित करना, आतंकवाद को रोकना व गुप्त ऑपरेशनों को करना है. इसके साथ ही यह विदेशी सरकारों, कम्पनियों व मानवों से मिली जानकारी पर कार्य करता है, जिससे भारतीय नीति निर्माताओं को सही मन्त्रणा दी जा सके.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक